Bhopal: भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में रहने वाले एक लोको पायलट की कार ने पड़ोसी के पालतू कुत्ते को कुचल दिया. इसमें कुत्ते की सड़क पर तड़प-तड़प कर मौत हो गई. कुत्ते की मौत के बाद पड़ोसी ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. वहीं मामला दर्ज होने के बाद आरोपी का कहना है कि कुत्ते की मौत का अफसोस है. बुजुर्ग पिता कार चला रहे थे, इसलिए गलती से हादसा हुआ है.
https://twitter.com/VishantShri/status/1914985236984643981
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा मामला अशोका गार्डन इलाके की बिजली कॉलोनी का है. यहां की रहने वाली ओसिन जगलवा ने पुलिस से शिकायत की है कि उनका कुत्ता घर के बाहर सो रहा था तभी पड़ोस में रहने वाले लोको पायलट गोविंद गुप्ता ने पालतू कुत्ते को कार से कुचल दिया. कुत्ते की सड़क पर ही तड़प-पड़प कर मौत हो गई. वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: उन्नाव की बेटियों ने UPSC में किया कमाल, सगी बहनों ने 18वीं और 253वीं रैंक हासिल की
आरोपी बोला- बदला लेने के लिए FIR करवाई
आरोपी लोको पायलट गोविंद गुप्ता ने बताया कि घटना के वक्त वो ऑफिस में थे. उन्होंने कहा कि गाड़ी उनके पिता चला रहे थे. हादसे का उन्हें भी अफसोस है. पायलट गोविंद गुप्ता ने आगे कहा, ‘कुत्ता पालतू नहीं था और पहले से बीमार था. पड़ोसी पुराना बदला लेने के लिए हमको फंसा रहे हैं. ओसिन जगलवा से मेरी पहले भी कहासुनी हो चकी है, इसलिए पड़ोसियों ने मेरे खिलाफ FIR करवाई है.
