Vistaar NEWS

Bhopal: भोपाल में SIR के बाद कटे 4.38 लाख नाम, अब तक सिर्फ 41 हजार नए वोटर्स ने जमा किया फार्म-6

SIR

एसआईआर

Bhopal News: भोपाल जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का प्रारूप 23 दिसंबर को जारी होने के बाद 4 लाख 38 हजार नामों को काट दिया गया था. इसके बाद मतदाता सूची से जुड़े कार्यों की प्रक्रिया लगातार चल रही है. अब तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 41 हजार 367 लोगों ने फार्म-6 जमा किया है. जिले की बैरसिया, उत्तर, नरेला, मध्य, दक्षिण-पश्चिम, गोविंदपुरा और हुजूर विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी संख्या में नाम कटने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि एक लाख से अधिक नए आवेदन सामने आएंगे, लेकिन फिलहाल आंकड़ा इससे काफी कम रहा है. नए आवेदन लेने की अंतिम तिथि 22 जनवरी शाम पांच बजे तय की गई है, जिसके बाद यह प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी.

कार्यालयों में चल रही नो-मैपिंग वोटर्स की सुनवाई

पांच जनवरी से वार्ड और तहसील कार्यालयों में एक लाख 16 हजार 925 नो-मैपिंग वाले मतदाताओं की सुनवाई चल रही है. इस दौरान मतदाताओं से उनकी आयु के अनुसार जन्म से संबंधित प्रमाण पत्र मांगे जा रहे हैं. यह सुनवाई 14 फरवरी तक जारी रहेगी, जिसके बाद मैपिंग के आधार पर मतदाताओं के नाम जोड़ने या हटाने को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. उपजिला निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता के अनुसार, सभी बीएलओ 22 जनवरी शाम पांच बजे तक अपने-अपने मतदान केंद्रों पर नए आवेदन स्वीकार करेंगे.

मतदाता सूची संशोधन के लिए कुल 30 हजार से ज्यादा आवेदन

एसआईआर के दौरान जहां अधिकांश मतदाता अपना नाम सूची में बनाए रखने के लिए सक्रिय रहे, वहीं 2 हजार से अधिक लोगों ने मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए भी आवेदन दिया है. ये आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा 23 दिसंबर से 22 जनवरी के बीच नाम जोड़ने, हटाने और मतदाता सूची में संशोधन के लिए कुल 30 हजार 66 आवेदन जमा किए गए हैं. इनमें मतदाताओं ने नाम, पिता या पति का नाम और पते में बदलाव के लिए फार्म-8 भरा है, जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे.

ये भी पढे़ं- रीवा के विकास को नई उड़ान, भौगोलिक दायरा बढ़ाने की अधिसूचना जारी, निवेश क्षेत्र में दर्जनों गांव शामिल

Exit mobile version