Vistaar NEWS

MP News: दमोह में OBC युवक से पैर धुलवाने वाले के मामले में HC ने स्वत: संज्ञान लिया, आरोपियों पर NSA के तहत कार्रवाई का आदेश

In Damoh, the accused in the case of making an OBC youth wash their feet will be booked under NSA.

ओबीसी युवक से पैर धुलवाने वाले आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई होगी.

MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में ओबीसी(OBC) युवक से पैर धुलवाकर पानी पिलवाने के मामले में जबलपुर हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया. हाई कोर्ट ने पुलिस और प्रशासन को आरोपियों पर रासुका(NSA) के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए इसे जातीय भेदभाव और मानवीय गरिमा का बड़ा उल्लंघन बताया है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि जातीय पहचान प्रदर्शन से हिंदुओं का आंतरिक सौहार्द खतरे में है. मामले में अब कल यानी 15 अक्टूबर को सुनवाई होगी.

क्या है पूरा मामला?

दमोह जिले के पटेरा ब्लॉक के सतरिया गांव में सामूहिक फैसला लेते हुए शराबबंदी का फैसला लिया गया. गांव के सभी लोगों ने फैसला लिया कि अब कोई शराब नहीं बेचेगा. यदि कोई बेचते हुए पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, ब्राह्मण समाज के अन्नू पांडे शराब बेचते हुए पकड़े गया. अन्नू पांडे ने पूरे गांव में घूमकर माफी मांगी. इसी दौरान उनका वीडियो कुशवाहा समाज के पुरुषोत्तम कुशवाहा ने बना लिया. AI की मदद से अन्नू पांडे को जूते पहनाकर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इस बात ने तूल पकड़ लिया तो ब्राह्मण समाज के लोगों ने पुरुषोत्तम को अन्नू के पैर धोकर माफी मांगने के लिए कहा. पुरुषोत्तम ने अन्नू पांडे के पैर धोए और 5100 रुपये का जुर्माना भरा.

आरोपियों पर लगेगा रासुका

मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक युवक को वीडियो शेयर करना भारी पड़ गया. आरोपियों ने युवक को ऐसी सजा दी, जिसके बारे में आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. पहले युवक से पैर धुलवाए फिर वही पानी पीने को मजबूर किया. पुलिस इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है. वहीं अब कोर्ट के आदेश पर आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिग बॉस फेम तान्या मित्तल के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, फैजान अंसारी ने ग्वालियर का नाम खराब करने का लगाया आरोप

Exit mobile version