Vistaar NEWS

MP News: दावोस में सीएम मोहन यादव ने की उद्योगपतियों से मुलाकात, मालदीव के मंत्री को एमपी में निवेश का न्योता

CM Mohan Yadav invited the Maldivian minister to invest in MP

सीएम मोहन यादव ने मालदीव के मंत्री को दिया एमपी में निवेश का न्‍यौता

MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों दावोस दौरे पर हैं, जहां उन्होंने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान उद्योगपतियों से मुलाकात की है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मालदीव के मंत्री मोहम्मद सईद से वन-टू-वन चर्चा की और उन्हें मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया. बातचीत के दौरान चिकित्सा, पर्यटन, मत्स्य पालन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, वन्य जीव संरक्षण और सांस्कृतिक गतिविधियों में सहयोग को प्रमुख आयाम के रूप में रखा गया.

सीएम ने कार्यक्रम में दी प्रेजेंटेशन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में एक प्रेजेंटेशन भी दी, जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश की निवेश संभावनाओं, नीतियों और विकास दृष्टि को साझा किया. उन्होंने इन्वेस्टमेंट और हॉस्पिटिलिटी सेक्टर से जुड़े प्रतिनिधियों को ‘अतुल्य भारत के हृदय प्रदेश’ की विकास यात्रा में सहयात्री बनने के लिए आमंत्रित किया और राज्य में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान किया.

दोनों क्षेत्रों के बीच साझेदारी विकसित की जा सकती है – सीएम

दावोस में आयोजित इस द्व‍िपक्षीय बैठक में सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्‍य प्रदेश और मालदीव के बीच ऐसे क्षेत्र आते हैं, जहां परस्‍पर पूरक क्षमताओं के आधार पर दीर्घकालिक साझेदारी विकसित की जा सकती है. सीएम ने विशेष रूप से चिकित्सा पर्यटन, मत्सय पालन, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं और वन्‍य जीव संरक्षण के साथ सांस्‍कृतिक गतिविधियों को सहयोग करने के लिए प्रमुख आयाम बताए.

मालदीव के मंत्री ने बताया इसे सशक्त सेतू

मालदीव के आर्थिक विकास एवं व्‍यापार मंत्री मोहम्मद सईद ने पर्यटन को दोनों क्षेत्रों के बीच एक स्‍वाभाविक और सशक्त सेतू बताया. उन्‍होंने कहा कि मालदीव मध्‍य प्रदेश के साथ मिलकर पर्यटन, मानव संसाधन विकास और सभी अनुभव साझा करने के अवसरों को अगे बढ़ाने के लिए उत्साहित है.

ये भी पढे़ं- CM मोहन यादव का दावोस दौरा, रिन्यूएबल एनर्जी और टूरिज्म के सेशन में हुए शामिल, बोले- एमपी में भारत की सबसे सस्ती बिजली

Exit mobile version