Vistaar NEWS

MP News: डिंडोरी में भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, उखड़ती सड़क का वीडियो किया शेयर

BJP MLA shared the video

भाजपा विधायक ने शेयर किया वीडियो

MP News: डिंडोरी जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींच लिया है. डिंडोरी के शहपुरा से भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने खुद सड़क मरम्मतीकरण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. करीब दो महीने पहले 55 लाख रुपये की लागत से शहपुरा-मानिकपुर सड़क का मरम्मतीकरण कराया गया था, लेकिन अब उसी सड़क की हकीकत विधायक ने वीडियो के जारिए सभी के सामने रख दी है.

विधायक ने जारी किया वीडियो

विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने एक वीडियो जारी कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क की परत उखड़ रही है, गिट्टियां बाहर आ चुकी हैं और गुणवत्ता मानकों की खुलेआम अनदेखी की गई है. विधायक का आरोप है कि सड़क का मरम्मतीकरण सिर्फ कागज़ों में किया गया है, जबकि ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है.उन्होंने कहा कि इतने कम समय में सड़क की हालत इस कदर खराब हो जाना सीधे तौर पर लापरवाही और भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है.

वीडियो के बाद सरकार पर उठे सवाल

सबसे बड़ा सवाल यही खड़ा हो रहा है कि जब सत्ता पक्ष का विधायक ही इस तरह की शिकायत कर रहा है, तो फिर आम जनता की सुनवाई कौन करेगा. क्या लोक निर्माण विभाग जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करेगा या फिर यह मामला भी फाइलों में दफन होकर रह जाएगा. फिलहाल विधायक के इस वीडियो ने विभागीय दावों की पोल खोलकर रख दी है. हालांकि जानकारी मिल रही है कि PWD मंत्री राकेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सब इंजीनियर गिरधारी लाल चौधरी को सस्पेंड कर दिया है और निर्माण कार्य की विस्तृत जांच के आदेश भी दिए हैं.

ये भी पढे़ं- अजब-गजब MP! दमोह में 21 करोड़ की लागत से बना पुल, फिर भी 2 साल से जनता कर रही इंतजार, वजह हैरान कर देगी

Exit mobile version