Gwalior News: लोग कहते हैं कि प्यार कभी भी, किसी से, किसी भी उम्र में हो सकता है. लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने मौसी और भांजे के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया है. 19 साल के युवक का 25 साल की मौसी से प्यार और फिर उससे शादी करने के लिए दस्तावेजों में अजब-गजब हेराफेरी कोई आम बात नहीं है. मौसी से शादी करने के लिए युवक ने दस्तावेजों को बदलकर न केवल परिवार वालों बल्कि कानून को भी गुमराह कर दिया.
दस्तावेजों में की गई हेराफेरी
दरअसल, प्रेमिका मौसी से शादी करने के लिए 19 साल के रितेश ने बड़ी चालाकी से दस्तावेजों में उम्र के बंधन को दूर कर दिया. उसने जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और पैनकार्ड अपडेट कराकर अपनी उम्र दो साल बढ़ा ली. जिसके बाद 19 साल का रितेश धाकड़ कागजों में 21 साल का हो गया. इसके बाद दोनों ने कोर्ट में शादी के लिए आवेदन किया और फरार हो गए. बताया जा रहा है कि रितेश और उसकी प्रेमिका मौसी 24 जून से ही घर से गायब हैं.
ये भी पढे़ं- क्या है भावांतर योजना? किसानों को मिलता है बड़ा फायदा, आसान स्टेप्स में समझिए कैसे करें आवेदन
10वीं की मार्कशीट से हुआ खुलासा
दोनों के फरार होने के बाद रितेश के मामा आकाश सिंह राजपूत ने आरटीआई के जरिये उसकी 10वीं की मार्कशीट निकलवाई. तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. मार्कशीट में रितेश का जन्म वर्ष 2003 नहीं बल्कि 2005 दर्ज मिला. इसके बाद इस मामले की शिकायत बहोड़ापुर थाना पुलिस में की गई है. मामले में शील नगर निवासी रितेश और सागरताल निवासी उसकी प्रेमिका मौसी की खोजबीन में पुलिस के साथ परिजन भी जुट गए हैं.
