Vistaar NEWS

MP News: ग्वालियर में पुलिस को देख दौड़ने लगी ‘लाश’, रील बनाने के लिए युवक ने किया ड्रामा

Floating Youngster on Water

रील के चक्‍कर में पानी में तैरा युवक

MP News: ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र के वीरपुर बांध पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां रील बनाने के जुनून में एक युवक लाश बनकर पानी में लेट गया. आरोन निवासी टिंकू ने ऐसा नाटक रचा कि लोग उसे लाश समझ बैठे. युवक पानी में तैरता हुआ नजर आया, जिसे देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को लाश होने की सूचना दे दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जैसे ही युवक ने पुलिस को देखा कि “लाश” बनकर लेटा टिंकू अचानक उठकर भागने लगा.

रील के चक्‍कर में रचा नाटक

पुलिस ने उसका पीछा करके उसे पकड़ लिया. पूछताछ में टिंकू ने बताया कि वह सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के चक्कर में यह नाटक कर रहा था. उसने पुलिस से माफी भी मांगी. पुलिस ने युवक को समझाइस दी और चेतावनी देकर छोड़ दिया.

गिरवाई थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि वीरपुर बांध में एक युवक की लाश पड़ी होने और उस जगह काफी भीड़ जमा होने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि बांध के किनारे पानी में एक युवक पड़ा हुआ है. उसका पूरा शरीर पानी में था और केवल चेहरा बाहर दिख रहा था. आसपास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे थे और कुछ लोग उसका वीडियो भी बना रहे थे.

ये भी पढ़ें: MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को आएंगे एमपी, धार में पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास करेंगे

एक दिन पहले हुई थी मौत

चौंकाने वाली बात यह रही कि ठीक एक दिन पहले इसी स्थान पर एक युवक की डूबने से मौत हो चुकी थी. जब पुलिसकर्मी पानी में पड़े युवक को बाहर निकालने पहुंचे, तभी अचानक करीब 20 मिनट से पानी में पड़े युवक ने दौड़ लगा दी. यह दृश्य देखकर मौजूद लोग दंग रह गए और घबराकर इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया.

पकड़े गए युवक की पहचान 30 वर्षीय टिंकू पिता कप्तान सिंह निवासी आरोन के रूप में हुई. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए लाश की एक्टिंग कर रहा था.

Exit mobile version