Vistaar NEWS

Gwalior: पड़ोसी से था विवाद, बदला लेने के लिए 28 कबूतरों की गर्दन मरोड़कर मार डाला

In Gwalior, a neighbor killed 28 pigeons to take revenge

प्रतीकात्मक तस्वीर (AI Image)

MP News: ग्वालियर (Gwalior) में 28 कबूतरों (pigeons) की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पड़ोसी छत के रास्ते घर में पहुंचा और कबूतरों की गर्दन मरोड़कर हत्या कर दी. कबूतरों के चीखने की आवाज पर उनको पालने वाली महिला छत पर पहुंची. उसे पड़ोसी छत से भागते हुए नजर आया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

क्या है पूरा मामला?

शहर के सिंधिया नगर स्थित सरकारी इमारत के ब्लॉक 8-C में रहने वाली काजल रॉय ने कबूतर पाल रखे हैं. उनके पास 50 से ज्यादा कबूतर हैं. रात के समय जब वह सो रही थीं, तभी उनको कुछ आहट सुनाई दी. कबूतरों के चीखने की आवाज सुनकर काजल छत पर पहुंची. वहां पड़ोसी मोहित खान और एक अन्य उनकी छत से भागते दिखा. पिंजरे में देखा तो वहां 28 कबूतर मरे मिले. महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें: इस बार 1.63 लाख महिलाओं को नहीं मिलेगी लाडली बहना की राशि, 12 जनवरी को जारी हो सकती है किस्त

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुलिस पूछताछ के दौरान कबूतर पालक काजल ने बताया कि पड़ोसी युवक मोहित खान से आए दिन विवाद होता रहता है. बदला लेने के लिए पड़ोसी ने ये हरकत की. पुलिस ने 28 कबूतरों के मेडिकल परीक्षण के बाद उनके शवों को कबूतर पालक को देते हुए जमीन में दफनाया दिया है.

मामले में ASP निरंजन शर्मा के कहा है कि सिंधिया नगर के एक घर में 28 कबूतरों की गर्दन मरोड़कर हत्या कर दी गई है. कबूतर पालक ने पड़ोसी मोहित को छत से भागते हुए देखा था. पुलिस ने मोहित खान सहित दो पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल घटना की जांच कर रही है.

Exit mobile version