Gwalior News: ग्वालियर में एक युवक ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने 315 बोर के कट्टे से एक के बाद एक 5 गोलियां चलाई. चार महिला को लगी, एक सड़क पर जा धंसी. गोलियां लगने के बाद पत्नी तड़प रही थी. इसी दौरान आरोपी पति हाथ में कट्टा लिए अरविंद ठाकुर नाम की फेसबुक आईडी पर लाइव कर रहा था.
रास्ते में अरविन्द किया फायरिंग
कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरोपी की तरफ टियर गैस फायर कर उसे पकड़ लिया. इधर, जब महिला को अस्पताल ले जाया गया तब उसके बॉयफ्रेंड अंकुश और कल्लू भी हॉस्पिटल पहुंच गए. यहां अंकुश ने कहा कि हम अरविंद परिहार की एसपी ऑफिस में शिकायत कर लौट रहे थे. तभी रास्ते में अरविंद ने हमला कर दिया. उसके हमले से डरकर हम दोनों भाग गए. तभी उसने नंदिनी को गोली मार दी.
पिता शव लेने से किया इनकार
ग्वालियर में नंदिनी केवट के शव का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद नंदिनी के पिता बृजमोहन ने शव लेने से इनकार कर दिया. उनका कहना है की बॉडी उसके ससुराल वाले लेकर जाएंगे. जबकि नंदिनी के ससुराल वालों ने बात करने से ही मना कर दिया है. नंदिनी का दोस्त अंकुश उर्फ अंकेश पाठक बॉडी लेने के लिए तैयार है. लेकिन पुलिस सहमत नहीं है. वहीं आरोपी ने फेसबुक पर लाईव कहा कि इसने मुझ पर अपने बॉयफ्रेंड अंकुश पाठक, कल्लू के कहने पर झूठा मामला दर्ज कराया है. यह औरत बहुत झूठी है. इसके कई लड़कों से संबंध हैं. मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.
दो बॉयफ्रेंड के साथ थी नंदिनी
आपको बता दें कि सितंबर शुक्रवार को दोपहर घटना के समय महिला के साथ उसके 2 बॉयफ्रेंड अंकुश पाठक और कल्लू पंचाल साथ में थे. जैसे ही अरविंद ने रास्ता रोक कर नंदिनी पर कट्टा अड़ाया. कल्लू और अंकुश वहां से भाग निकले. इसके बाद नंदिनी को अस्पताल ले जाया गया तो अंकुश और कल्लू भी पहुंच गए.
अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहा था
अंकुश ने बताया कि अरविंद उसके अश्लील वीडियो सोशल साइट पर डाल रहा था.जिसकी शिकायत करने के लिए हम नंदिनी के साथ एसपी ऑफिस गए थे. जब लौट रहे थे तभी रूप सिंह क्रिकेट स्टेडियम के सामने अरविंद खड़ा मिल गया. उसने रास्ता रोककर नंदिनी से बात करने के लिए कहा लेकिन नंदिनी ने मना किया तो उसने कट्टा अड़ा दिया. हम वहां से भागे तभी अरविंद ने नंदिनी को गोलियां मार दिया.
अरविन्द के साथ 5 वां रिलेशन था
अरविंद के आवेदनों के अनुसार झांसी के चिरगांव की रहने वाली नंदिनी केवट का उससे पांचवां रिलेशन था. इससे पहले नंदिनी की शादी 10 साल पहले दतिया लांच के ग्राम कैरोना धार निवासी गोटीराम केवट के साथ हुई थी. शादी के बाद उसके अपने पति के दोस्त छोटू केवट, निमलेश सेन और फिरोज खान से भी अवैध संबंध रहे.
