Vistaar NEWS

MP News: ग्वालियर में फेरे से पहले तोड़ी शादी, दुल्हन और पिता ने दूल्हे को दिव्यांग बताकर लौटाई बारात

The bride sent the wedding procession back, saying the groom was disabled.

दुल्हन ने दूल्हे को दिव्यांग बताकर बारात लौटा दी.

MP News: ग्वालियर में धूमधाम से पहुंची एक बारात को उस वक्त खाली हाथ लौटना पड़ा जब दुल्हन और उसके पिता ने शादी करने से इनकार कर दिया. दुल्हन के पिता ने दूल्हे के पैरों से दिव्यांग बताकर बारात को लौटा दिया. घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के बेलदारपुरा की है. दूल्हे के पिता का आरोप है कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारातियों को बंधक बना लिया और 10 लाख रुपये की मांग की. फिर दुल्हन पक्ष के लोगों ने 9 लाख रुपये वापस दिए फिर भी बारात को बिना दुल्हन के वापस जाना पड़ा. जिसकी शिकायत दूल्ह के पिता ने थाने में की है. वहीं पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट गई है.

11 दिसंबर को तय हुई थी शादी

दअरसल जनकगंज थाने में दूल्हे प्रशांत कुशवाह और उसके पिता लोटन कुशवाह निवासी नादरिया की माता गुढ़ा ने शिकायत की है कि बेलदार के पुरा में रहने वाले धर्मजीत कोठारी कुशवाह की बेटी रितु से 11 दिसंबर को होने वाली थी. बेलदार का पुरा में दुल्हन के यहां प्रशांत बारातियों के साथ बारात लेकर भी पहुंचा और स्टेज पर वरमाला भी हुई. वरमाला के बाद जब मंडप में फेरे शुरू होने वाले थे और दूल्हा मंडप में पहुंच गया, लेकिन दुल्हन मंडप में नहीं आई. दूल्हे के परिजन ने जब दुल्हन न आने पर उसके परिजन से बात की तब उन्होंने दुल्हन को मंडप में लाने से इनकार कर दिया और कहा कि दूल्हा पैरों से दिव्यांग है जब दूल्हे के पिता ने कहा उनका बेटा दिव्यांग नहीं है. तब भी नहीं माने और 10 लाख रुपए की मांग की.

इस पर दूल्हे के पिता ने बताया कि वह सामर्थ के अनुसार गहने-कपड़े चढ़ावा में उन्हें सौंप चुके हैं. लेकिन वह अड़ गया और जनमासे को दोनों ओर से दूल्हे पक्ष के घेर लिया. शिकायत में बताया कि डेढ़ साल पहले शादी तय हुई थी तब से अब तक उन्होंने उसको दिव्यांग नहीं देखा. लेकिन जब बारात घर आ गई तब उन्होंने उसे दिव्यांग बात कर शादी करने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी में गए फोटो ग्राफर को बंधक बना लिया और फोटो व वीडियो डिलीट करने के लिए धमकाया.

9 लाख इकट्ठा होने के बाद भी शादी से मुकर गए

आरोप है कि दूल्हा पक्ष ने 9 लाख रुपए एकत्र करके दिए और रुपए के लेनदेन का पंचनामा भी बना। लेकिन इसके बाद भी वह शादी से मुकर गए और बारात को खाली हाथ दूल्हे के साथ वापस घर लौटना पड़ा। जब दूल्हे के पिता को अपने साथ हुए इस अपमान महसूस होने के बाद आज शिकायत लेकर थाने पहुंचे और दुल्हन और उसके पिता के खिलाफ शिकायत की। वहीं पुलिस ने दूल्हे के पिता की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दूल्हे का भाई ने बताया कि डेढ़ साल पहले शादी तय हुई थी 11 दिसंबर को बारात आई थी भाई को पैरों से दिव्यांग बात कर शादी करने से मना कर दिया उसके बावजूद भी शादी नहीं की जबकि सब कुछ हो चुका था, बस मंडप में फेरे लगा बाकी थे लेकिन अब इसकी शिकायत थाने में की है.

ये भी पढे़ं: MP News: ग्वालियर में वकील ने की खुदकुशी, महिला SI से होनी थी शादी, मंगेतर के कमरे में सिपाही को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था

Exit mobile version