Vistaar NEWS

Indore News: डॉक्टर ने ड्रग्स की लत पूरी करने के लिए लिया 5 लाख का लोन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

In Indore, a doctor took a loan of Rs 5 lakh to buy drugs

आरोपी डॉक्टर और उसका साथी

MP News: इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) ने एक रोचक मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने एक BHMS डॉक्टर को 30 ग्राम एमडी ड्रग्स और ढाई किलो गांजे के साथ गिरफ्त में लिया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्त में आया नशे का सौदागर डॉक्टर न केवल लोन लेकर नशे का धंधा कर रहा था बल्कि खुद भी नशेड़ी बन चुका है. इस नशेड़ी डॉक्टर को लेकर पुलिस ने एक और खुलासा किया जो अपने आप में बेहद रोचक है.

ये भी पढ़ें: यूनियन कार्बाइड के कचरा जलाने का मामला, जीतू पटवारी ने सुमित्रा महाजन से की मुलाकात, बोले- ये राजनीतिक नहीं इंदौर का मुद्दा है

डॉक्टर का लड़कियों की तरह व्यवहार

क्राइम ब्रांच के अफसरों ने इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लिया है. पुलिस का कहना है कि नशा करने के बाद इस डॉक्टर का लड़कियों जैसा व्यवहार सभी को चौंका रहा है. खास बात तो यह है कि आरोपी डॉक्टर योगेश और भी कुछ ऐसी हरकतें भी करता था.

ड्रग्स के लिए 5 लाख रुपये का लोन लिया

पुलिस ने कहा कि डॉक्टर नशे का लती बनने के साथ-साथ सौदागर भी है. योगेश लोन लेकर ड्रग्स खरीदता था. अब तक वह 5 लाख रुपये की ड्रग्स खरीद चुका है. खुद ड्रग्स लेने के साथ दूसरों को भी ड्रग्स की सप्लाई करता था. इसके साथ एक अन्य आरोपी होटल का केयरटेकर भारत चौरसिया को भी गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: अब सिंगल क्लिक में जमा हो सकेंगे बिजली बिल, MP Online पोर्टल से हुआ करार

रोजाना 4-5 ग्राम ड्रग्स लेता था डॉक्टर

पुलिस ने होटल पर दबिश दी तो डॉक्टर योगेश खुद भी लड़कियों की वेशभूषा में था. वही डीएसपी का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है. डॉक्टर पहले 1 ग्राम ड्रग्स एक दिन में खपत करता था लेकिन ज्यादा आदि होने के चलते वह चार से पांच ग्राम ड्रग्स रोजाना लेता है. फिलहाल पकड़े गए दोनों ही आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है. जिसे और भी खुलासे होने की संभावना प्राथमिक रूप से यह जानकारी सामने आई है कि यह ड्रग्स मुंबई से या इंदौर में लोकल व्यक्ति है उसे खरीदने थे. फिलहाल पूछताछ में और भी खुलासे होंगे.

Exit mobile version