Vistaar NEWS

MP News: इंदौर में ‘दुल्हन जिहाद’, हिंदू युवक की शादी मुस्लिम युवती से कराई, ‘या अल्लाह’ बोलते ही खुल गई पोल

Crime news

निकिता नाम से रह रही मुस्लिम महिला

MP News: अब इंदौर में दुल्हन जिहाद सामने आया है. यहां 5 साल के बच्चे की मां को अविवाहित बताकर ब्राह्मण समाज के युवक से शादी करवा दी गई. दुल्हन जब घर आई तो उसके मुंह से ‘या अल्लाह’ और ‘अल्लाह की कसम’ जैसे शब्द निकले तो वर पक्ष को पता चला कि दुल्हन तो मुस्लिम हैं. दुल्हन ढाई से तीन लाख रुपए लेकर फरार हो गई और अब पीड़ित पति इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है. अब पीड़ित परिवार परशुराम सेना के साथ शिकायत करने कमिश्नर कार्यालय पहुंचा हैं.

क्‍या है पूरा मामला ?

इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के हिंगोनिया खुर्द गांव के रहने वाले जसवंत कुशवाह की शादी के लिए परिजन दुल्हन की तलाश में जुटे थे. इस दौरान जसवंत के भाई रवि कुशवाह की मुलाकात मुकेश मराठा नामक व्यक्ति से हुई. मुकेश ने जसवंत की शादी के लिए 20 हजार रुपए लेकर आष्टा की लड़की के बारे बताते हुए उनसे मुलाकात करवाई. 26 फरवरी 2024 को दोनों की शादी की तारीख तय हुई. जसवंत का परिवार पूरी तैयारी कर चुका था, लेकिन रात इंदौर आते समय दुल्हन का एक्सीडेंट होने की बात कहकर शादी निरस्त करवा दी गई.

धोखे से कराई युवक की शादी

इसके बाद मुकेश ने उनकी मुलाकात कोमल और नेहा से करवाई. कोमल ने ढाई लाख रुपए लेकर निकिता नामक युवती को ब्राह्मण समाज और अविवाहित बताते हुए जसवंत और उसके परिवार से मिलवाया. इसके बाद 26 फरवरी को निकिता से जसवंत की शादी करवा दी, लेकिन शादी के चंद दिनों बाद ही आम बोलचाल में निकिता के मुंह से ‘या अल्लाह’ और ‘अल्लाह की कसम’ जैसे शब्द निकले तो परिजनों को उस पर शक हुआ और जब उससे पूछताछ की गई तो निकिता ने अपना नाम नाजिया बताया.

पैसा लेकर दुलहन फरार

इस मामले के सामने आने के कुछ दिन बाद कोमल ने जसवंत के परिजन को बहलाया-फुसलाया और नाजिया को ले गई. इसके तीन दिन बाद नाजिया वापस आ गई और उसने बताया कि कोमल पठान उसकी दूसरी जगह शादी करवाने ले गई थी. जिसे वह मना कर के वापस आ गई. एक दिन जसवंत के पास शाहनवाज उर्फ शानू का फोन आया. उसने बताया कि वह नाजिया का पति है और उनका 5 साल का एक बच्चा भी है. यह सुनकर परिवार सन्न रह गया. जिसके बाद नाजिया अचानक घर से पूरा सामान लेकर भाग खड़ी हुई. इसके बाद नाजिया के परिवार की जानकारी जसवंत ने निकली तो वह नायता मुंडला में एक किराए के मकान में रहते मिले. नाजिया का बच्चा उसकी मां के साथ रहता है. जब उन्होंने नाजिया की मां से बात की तो वह भी उसे भूलने की बात कहकर धमकाने लगी. अपने साथ हुई धोखाधडी की शिकायत जसवंत के परिवार ने परशुराम सेना के पदाधिकारियों से की.

ये भी पढ़े: MP News: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट को मिले 11 नए जज, न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 45 हुई

पुलिस के की इंसाफ की मांग

इसकी शिकायत जसवंत ने गांधीनगर पुलिस को की थी, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. मंगलवार को परशुराम सेना के पदाधिकारियों सहित जसवंत कुशवाह पुलिस कमिश्नर को शिकायत करने पहुंचा. यहां जसवंत का आवदेन लेकर मामले की जांच करने की बात कही है.

अब तक हिन्दू महिलाओं और युवतियों को अपने जाल में फंसाकर मुस्लिम युवकों द्वारा लव जिहाद फैलाया जा रहा था, लेकिन अब मुस्लिम महिलाओं द्वारा भी जेहाद शुरू आकर दिया गया है. परशुराम सेना द्वारा इसे बड़ा गंभीर मुद्दा बताया हैं.

Exit mobile version