Vistaar NEWS

संबंध नहीं बनाती थी इसलिए मार डाला…; पत्नी की हत्या करने के बाद शव लेकर अस्‍पताल पहुंचा पति

Aerodrome Police Station

पुलिस थाना एरोड्रम इंदौर

Indore News: इंदौर से एक हैरान कर देने वाल मामला सामने आ रहा है. शहर के एरोड्रम इलाके में पति-पत्नी के बीच होने वाला विवाद पत्नी की जान का दुश्‍मन बन गया. पत्नी से विवाद के दौरान पति ने उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी सांसे चलना बंद हो गई. सांसे रुकने के बाद पति अपनी पत्नी को लेकर एमवाय अस्‍पताल पहुंच गया जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पोस्‍टमॉटम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

घटना 9 जनवरी की बताई जा रही है, प‍ुलिस ने रविवार रात मामले में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस को सूचना मिलने के बाद शव का पोस्‍टमॉटम करवाया गया. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में सामने आया कि महिला का गला दबाने से उसकी मौत हुई है. रिपोर्ट में मारपीट के निशान भी सामने आए हैं. इसके बाद पुलिस ने पति को पूछताछ के लिए बुलाया गया. पुलिस पूछताछ में पति ने अपना दर्द बताते हुए उसने पति की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया.

मामले पर डीसीपी कृष्‍ण लाल चंदानी ने बताया कि मृतक की पहचान शुभम नगर निवासी सुमित्रा चौहान 40 वर्ष के रूप में हुई है. मृतक के पति माधव चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

संबंध बनाने से पत्नी ने किया था इनकार

पुलिस जांच के मुताबिक, 9 जनवरी को सुमित्रा की मौत हुई थी. दूसरे दिन जब उसके शव का पोस्‍टमॉटम हुआ और शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आई तो उसके शरीर पर चोटों के निशान पाए गए. इसके बाद मामले की जानकारी डीसीपी को दी गई. इस मामले में पति माधव को पुलिस ने थाने बुलाया जहां शुरू में उसने इस घटना को स्‍वीकार नहीं किया, लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म स्‍वीकार कर लिया. आरोपी माधव ने बताया कि शादी के बाद करीब आठ साल से उसके साथ संबंध नहीं बना रही थी. इसी कारण उसको गुस्‍सा आया और उसने पत्नी की हत्या कर दी.

घटना के समय नहीं था कोई घर

आरोपी माधव चौहान पेशे से मिस्‍त्री का काम करता है. उनका एक बेटा और एक बेटी है. घटना के दिन बेटा काम पर गया हुआ था, जबकि बेटी स्‍कूल गई हुई थी. पत्नी की हत्या के बाद माधव उसको लेकर एमवाय अस्‍पताल लेकर पहुंचा था और डॉक्‍टर को उसने बताया कि पत्नी का ब्‍लड प्रेशर कम था. डॉक्‍टरों ने जब चेकअप किया तो सुमित्रा मृत थी.

ये भी पढे़ं- भोपाल की सबसे अहम लैब में भी चीफ केमिस्ट नहीं, प्रदेश में जांच आउटसोर्स और संविदा कर्मचारियों के भरोसे

Exit mobile version