Vistaar NEWS

Indore: आवेश खान ने अवनीश बनकर हिंदू युवती को प्रेम जाल में फंसाया, फिर मुस्लिम लड़की से शादी कर ली, पीड़िता तीसरी मंजिल से कूदी

When the girl reached home, the accused assaulted her.

युवती के घर पहुंचने पर आरोपी ने मारपीट की.

Indore Love Jihad: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां आवेश खान नाम के एक शख्स ने अवनीश बनकर एक हिंदू युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया, फिर धोखा देकर एक मुस्लिम युवती से शादी कर ली.

इतना ही नहीं जब पीड़िता शिकायत लेकर आवेश के घर पहुंची तो आरोप है कि आवेश और उसकी मां ने युवती के साथ मारपीट की. इससे दुखी होकर युवती ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की. लेकिन बीच में तार पर लटककर गिरने के कारण युवती की जान बच गई, हालांकि तीसरी मंजिल से गिरन के कारण वो घायल हो गई है.

आवेश की मां पर गाली देने और मारपीट का आरोप

पीड़िता ने बताया कि जब वह आवेश की शिकायत लेकर रानीपुरा स्थित उसके घर गई तो आवेश और उसकी मां ने मारपीट की. आरोपी की मां ने पीड़िता के साथ गालीगलौज भी किया. इससे दुखी होकर पीड़िता घर की छत पर पहुंच गई और तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की.

इसके बाद आरोपी आवेश ही पीड़िता को घायल अवस्था में लेकर अस्पताल पहुंचा और फिर वहां से फरार हो गया.

पिता और भाई से संबंध बनाने का आरोप लगाया

पीड़िता का आरोप है कि आवेश खान ने उस पर इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव भी बनाया. इतना ही नहीं आरोपी ने पिता और भाई के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने जमकर मारपीट की. पीड़िता खरगोन की रहने वाली है और आरोपी कई दिनों से युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था.

ये भी पढ़ें: ‘मायावती मम्मी आप मुझे बहुत याद आती हो’, कहने वाले Punit Superstar पर FIR, अखिलेश को भी ‘पापा’ बोलकर मांगा था आईफोन

पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

वहीं घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे और युवती से सारी जानकारी ली. इसके बाद युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी आवेश खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी मौके से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

Exit mobile version