MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के सेटिंग से इंदौर को सफाई में नंबर वन वाले बयान पर विवाद शुरू हो गया है. शनिवार को सफाई कामगरों ने उमंग सिंघार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने कांग्रेस नेता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही है.
उमंग सिंघार का जलाया पुतला
वाल्मिकी समाज के सफाई कर्मचारियों ने कांग्रेस नेता के बयान पर आपत्ति जताते हुए जमकर नारेबाजी की. इस सफाई कामगरों ने राजवाड़ा पर उमर सिंघार का पुतला जलाया. सफाई कर्मचारियों ने कहा कि हम लोग दिन रात मेहनत करते हैं. हमारी मेहनत के कारण इंदौर नंबर एक है. उमंग सिंघार को ऐसा बयान देते हुए शर्म आनी चाहिए. इसलिए सिंघार को सार्वजनिक रूप से इंदौर और वाल्मिकी समाज से माफी मांगनी चाहिए.
उमंग सिंघार ने सबसे स्वच्छ शहर की छवि पर उठाए थे सवाल
इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से 20 लोगों की मौत हो गई थी. इसको लेकर उमंग सिंघार ने इंदौर के स्वच्छ शहर की छवि पर सवाल उठाए थे. उमंग सिंगार ने कहा था कि कागजी खानापूर्ति और सेटिंग करके इंदौर के 8 बार सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड दिया गया था. सिंघार ने सवाल करते हुए कहा था कि जिस शहर के नलों में जहरीला पानी पहुंच रहा है, उस शहर को 8 बार सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान कैसे मिल गया.
ये भी पढे़ं: MP News: गुना में पुलिस कर्मियों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, BJP विधायक के गांव में कॉन्स्टेबल को बंधक बनाया
