Vistaar NEWS

सोशल मीडिया पर पड़ोसन को “Hii” भेजना पड़ा भारी, खंडवा में युवक को पीट-पीटकर किया लहूलुहान

Sending messages to a neighbour in Khandwa proved costly for a young man

खंडवा में पड़ोसन को मैसेज भेजना युवक को पड़ा भारी

MP News: सोशल मीडिया के ज़माने में एक साधारण “Hii” मैसेज भेजना खंडवा के एक युवक को इतना महंगा पड़ा कि उसे अस्पताल तक पहुंचना पड़ गया. इंस्टाग्राम पर पड़ोसी महिला को “Hii” वाला अभिवादन भेजने पर युवक दिनेश की बुरी तरह पिटाई कर दी गई. यह सनसनीखेज मामला खंडवा के मोघट रोड थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर खैगांव का है. रविवार को हुई इस घटना ने सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना दिया है. घटना के बाद घायल युवक दिनेश पाल को मोघट पुलिस ने हमलावरों के चंगुल से छुड़ाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसके हाथ-पैर में फ्रैक्चर और सिर पर सात टांके आने की पुष्टि की है.

महिला को इंस्टाग्राम पर भेजा “Hii” फिर हुआ बवाल

घायल दिनेश ने बताया कि रविवार को छुट्टी होने की वजह से वह घर पर था. इसी दौरान उसकी पड़ोसी महिला ने इंस्टाग्राम पर उसे फॉलो किया. दिनेश के मुताबिक, महिला उसकी सोशल मीडिया पोस्ट और गतिविधियों को अक्सर लाइक भी करती थी. ऐसे में उसने भी फॉलो बैक करते हुए केवल एक “Hii” का संदेश भेजा. दिनेश का कहना है कि यह संदेश भेजने के कुछ समय बाद वह खेत पर काम करने चला गया. कुछ देर बाद अचानक महिला के परिवारजन और उसके कुछ साथी ढूंढते हुए खेत पर पहुंचे और बिना कुछ सुने उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी.

मोघट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाया

खेत में युवक के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही मोघट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल दिनेश को हमलावरों के कब्जे से मुक्त कराया और तुरंत जिला अस्पताल भेजा. मोघट थाना प्रभारी धीरेश धारवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावरों ने युवक पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं.

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी सूरज और उसके चार साथियों के खिलाफ BNS की धारा 296, 115, 351 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी पहचान में आ गए हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

सोशल मीडिया पर भी चर्चा

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कई लोगों ने इसे अति संवेदनशील प्रतिक्रिया बताया, जबकि कुछ ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी को संदेश भेजते समय सावधानी बरतनी चाहिए. स्थानीय लोगों ने पुलिस से इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि कोई भी व्यक्ति साधारण बातचीत को हिंसा का कारण न बनाए.

युवक की हालत फिलहाल स्थिर

खंडवा जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. कलमे ने बताया कि घायल दिनेश को शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं. उसके हाथ-पैर में फ्रैक्चर है और सिर पर सात टांके लगाए गए हैं. फिलहाल युवक की हालत स्थिर है, लेकिन उसे कुछ दिनों तक आराम की सलाह दी गई है.

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी मोबाइल से रहने की सलाह

दिनेश के घायल होने की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई यूज़र्स ने दिनेश को मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी है. लोगों का कहना है कि जब पड़ोसन का हाल-चाल पूछने से हड्डियां टूट जाएं, तो बेहतर है मोबाइल से दूरी बना ली जाए.

ये भी पढे़ं- MP News: सरकारी स्कूल का टीचर निकला फर्जी डॉक्टर, घर में खोला क्लिनिक, इंजेक्शन-सिरप के साथ पकड़ाया

मोघट पुलिस ने किया क्रॉस एफआईआर दर्ज

मोघट पुलिस ने दिनेश की पिटाई के मामले में आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की पूरी जांच की जा रही है. हालांकि, इस मामले में सूरज ने भी दिनेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि दिनेश ने उसकी पत्नी को मैसेज भेजकर परेशान किया. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है.

Exit mobile version