Bhavantar Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की भावांतर योजना किसानों को बड़ी राहत दे रही है. प्रदेश में सोयाबीन के मॉडल रेट में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मंडियों में बढ़ते सोयाबीन के भाव का असर अब सरकार की भावांतर योजना में भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट तय किया जाता है और इस मॉडल रेट व न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर की राशि राज्य सरकार द्वारा किसानों को दी जाती है. भावांतर की राशि की गणना पूरी तरह से सोयाबीन के मॉडल रेट के आधार पर ही की जाती है.
भावांतर में प्रति क्विंटल 400 रुपये से ज्यादा का उछाल
भावांतर योजना के तहत सोयाबीन के मॉडल रेट में नवंबर की शुरुआत से लेकर अब तक खासी बढ़ोतरी हो चुकी है. योजना के अंतर्गत तय किए जाने वाले मॉडल रेट में अब तक प्रति क्विंटल 400 रुपये से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है. प्रदेश सरकार द्वारा भावांतर योजना के तहत सोयाबीन का मॉडल रेट प्रतिदिन जारी किया जा रहा है. यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए लागू होता है, जिन्होंने अपनी सोयाबीन की फसल मंडियों में बेची है.
सोयाबीन के मॉडल रेट में हुई 438 रुपये की बढ़ोतरी
5 जनवरी, सोमवार को सरकार ने सोयाबीन का मॉडल रेट 4458 रुपये प्रति क्विंटल जारी किया. इससे पहले सोयाबीन का पहला मॉडल रेट 7 नवंबर 2025 को 4020 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया था. इस तरह करीब तीन महीने की अवधि में सोयाबीन के मॉडल रेट में कुल 438 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हो चुकी है.
तीन महीने में ऐसा रहा सोयाबीन का मॉडल रेट
- 30 नवंबर को सोयाबीन का मॉडल रेट 4237 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
- 29 दिसंबर को सोयाबीन का मॉडल रेट 4267 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया.
- 30 दिसंबर को सोयाबीन का मॉडल रेट 4296 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
- 31 दिसंबर को सोयाबीन का मॉडल रेट 4345 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया.
- 2 जनवरी को सोयाबीन का मॉडल रेट 4432 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
- 3 जनवरी को सोयाबीन का मॉडल रेट 4439 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया.
- 4 जनवरी को सोयाबीन का मॉडल रेट 4459 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य 5328 रुपये प्रति क्विंटल की गारंटी
राज्य सरकार ने भावांतर योजना के तहत किसानों को हर हाल में सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य 5328 रुपये प्रति क्विंटल की गारंटी दी है. इस योजना में भावांतर राशि का निर्धारण मॉडल रेट की गणना के आधार पर किया जाता है और इसका भुगतान सीधे किसानों के आधार से जुड़े बैंक खातों में किया जाता है. भावांतर योजना के अंतर्गत अब तक कुल 1292 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.
भावांतर योजना में किसानों को किया 1292 करोड़ का भुगतान
योजना के पहले चरण में 24 अक्टूबर 2025 से 6 नवंबर 2025 के बीच 1.33 लाख पंजीकृत किसानों को 233 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान 13 नवंबर 2025 को किया गया. दूसरे चरण में 7 नवंबर 2025 से 17 नवंबर 2025 तक 1.34 लाख पंजीकृत किसानों को 249 करोड़ रुपये का भुगतान 26 नवंबर 2025 को हुआ. वहीं, तीसरे चरण में 17 नवंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 के दौरान सोयाबीन बेचने वाले लगभग 3.77 लाख पंजीकृत किसानों को 810 करोड़ रुपये का भुगतान 28 दिसंबर 2025 को किया गया. इस तरह अब तक कुल 6.54 लाख पंजीकृत किसानों को भावांतर योजना के तहत 1292 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जा चुकी है.
ये भी पढे़ं- MP में करप्शन के खिलाफ सरकार का बड़ा फैसला, दागी अफसर पर केस चलाने की अनुमति अब संबंधित विभाग देगा
