Vistaar NEWS

MP News: ‘पीरियड्स के दौरान संबंध बनाने से मना किया तो पति ने पीटा’, पत्नी ने फांसी लगाकर किया सुसाइड

Fed up with the harassment from her in-laws, the married woman committed suicide.

ससुराल की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने सुसाइड किया.

Input- लवकेश सिंह

MP News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. हनुमना थाना क्षेत्र के पांती मिश्राम गांव में 24 साल की विवाहिता ने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका ने मरने से पहले 10 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है. जिसमें उसने अपने पति और ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

‘पीरियड्स के दौरान जबरन शारीरिक संबंध बनाए’

करुणा द्विवेदी की शादी पिछले साल 8 मई को हुई थी, लेकिन 24 दिसंबर को मायके पातीं मिश्राम गांव में उसका शव फंदे से झूलता मिला. बिस्तर के नीचे से 10 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में करुणा ने लिखा – पति से सम्मान नहीं मिला, मारपीट की जाती थी. पीरियड्स के दौरान जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए, मना करने पर उसे पीटा गया. करुणा ने अपने नोट में साफ शब्दों में लिखा- मैं आप दोनों मां-बेटे को कभी माफ नहीं करूंगी. मुझे जितना मारा-पीटा, गाली दी, उसका फल दोनों को मिलेगा.’

मृतका ने अपने सुसाइड नोट में मोबाइल फोन का पासवर्ड भी लिखा है. इसमें उसने बताया है कि उसके मोबाइल में कई फोटो और कॉल रिकॉर्डिंग सुरक्षित हैं.

‘मां ने खेत बेचकर शादी में 15-20 लाख खर्च किए’

मृतका के भाई कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि 14 नवंबर को वह अपनी बहन को मारपीट के चलते ससुराल से मायके ले आए थे. आरोप है कि सास और पति आए दिन कहते थे कि तुम्हारे जैसी 20 लड़कियां रिजेक्ट की हैं. तुम पैसे भी लेकर नहीं आई. करुणा के पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी. मां ने खेत बेचकर 15 से 20 लाख रुपये खर्च कर बेटी की शादी की थी, लेकिन आज बेटी ही नहीं रही.

वहीं हाटा चौकी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पातीं में 24 साल की विवाहिता ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या की है. मामले की जांच जारी है. शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए हनुमना भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: MP News: कटनी में अकरम खान के अवैध मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर, BJP नेता नीलेश रजक की हत्या का है आरोपी

Exit mobile version