Vistaar NEWS

Mauganj से सामने आया अजब-गजब मामला; टीचर ने छुट्टी के लिए छात्र को ‘मृत’ बताया, स्कूल के रजिस्टर में लिखा- दाह संस्कार में जा रहा हूं

In Mauganj, a teacher declared a school student dead to get leave

मऊगंज में एक टीचर ने छुट्टी के लिए स्कूल के छात्र को मरा बताया

Mauganj News: कोई अपने काम से छुट्टी (Leave) लेने के लिए किस हद जा सकता है कभी आपने सोचा है? मऊगंज जिले के नईगढ़ी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां टीचर ने छुट्टी लेने के लिए स्कूल के कक्षा 3 में पढ़ने वाले छात्र को ही मृत बता दिया.

नईगढ़ी में एक शिक्षक ने स्कूल के क्लास 3 के एक छात्र को मृत बता दिया. उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने की जानकारी स्कूल के रजिस्टर में दर्ज कर दी. जिसकी जानकारी छात्र के परिजनों को होने के बाद थाने पहुंच शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वहीं पूरा मामला कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सीएम आज सिंगल क्लिक के जरिए संबल योजना की 225 करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को मिलेगा लाभ

असल में क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला नव निर्मित मऊगंज जिले के नईगढ़ी का है. नईगढ़ी के शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय चिगिर का टोला में पदस्थ शिक्षक हीरालाल पटेल ने 27 नवंबर को स्कूल के रजिस्टर में एक जानकारी दर्ज की. इस जानकारी में लिखा कि मैं हीरालाल पटेल प्राथमिक शिक्षक 1 बजे जितेंद्र कोरी सन ऑफ राम सरोज कोरी का देहांत हो जाने के कारण मै दाह संस्कार में जा रहा हूं. यह जितेंद्र कोरी मेरे विद्यालय में कक्षा 3 का नियमित छात्र है.

यह जानकारी जैसे ही परिजनो को हुई तो उनके होश उड़ गए क्योंकि उनका बेटा जिंदा और पूरी तरह स्वस्थ था. परिजनों शिक्षक की इस करतूत की सजा दिलाने वह थाने पहुंच गए. नईगढ़ी थाने में पिता ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और कार्रवाई की मांग की. वहीं कलेक्टर ने मामले के संज्ञान में आने के बाद तत्काल शिक्षक को निलंबित कर दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने भी शिक्षकों को बच्चों की नियमित पढ़ाई और स्कूल खोलने की अपील करते हुए गलत क्रियाकलाप से दूर रहने कि बात कही है.

Exit mobile version