Vistaar NEWS

PHQ में पहली बार हो जाएंगे 13 डीजी, प्रतिनियुक्ति पर गए अनंत कुमार सिंह का इंतजार

Police Headquarter

पुलिस मुख्‍यालय

MP News: मध्य प्रदेश में पहली बार ऐसा हो सकता है कि एक जनवरी के बाद डीजी के पद पर 13 अफसर पदस्थ हो जाएं. यह स्थिति इसलिए बन सकती है कि प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ एक अफसर का कार्यकाल 23 दिसंबर को पूरा हो चुका है, लेकिन अभी उनके वापस आने की सूचना पुलिस मुख्यालय को नहीं मिली है, यदि पदोन्नति आदेश के बाद वे प्रदेश में आए तो नेक्स्ट बिलो रूल (एनबीआर) के तहत उन्हें डीजी के पद पर पदोन्नत करना पड़ेगा.

प्रदेश में डीजी की संख्‍या बढ़कर 13

ऐसी स्थिति में प्रदेश में डीजी रैंक के अफसरों की संख्या 13 हो जाएगी. वर्ष 1994 बैच के अफसर अनंत कुमार सिंह प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में हैं, उनकी प्रतिनियुक्ति की अवधि 23 दिसंबर को पूर्ण हो चुकी है. अगर अनंत कुमार सिंह के आने की स्थिति 31 दिसंबर तक स्पष्ट नहीं हुई तो एक जनवरी को उनके ही बैच के अफसर आशुतोष राय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से पदोन्नत होकर डीजी बना दिए जाएंगे.

1 जनवरी को पदोन्न‍त हो सकते आशुतोष राय

वहीं वर्ष 1994 बैच के अफसरों में पहले नंबर पर अनंत कुमार सिंह हैं, दूसरे नंबर पर मनमीत सिंह नारंग और तीसरे क्रम पर आशुतोष राय हैं. मनमीत सिंह नारंग भी प्रतिनियुक्ति पर हैं. इसलिए आशुतोष राय 1 जनवरी को डीजी के पद पर पदोन्नत हो सकते हैं. यदि राय पदोन्नत हुए और उनकी पदोन्नति के बाद अनंत कुमार सिंह जनवरी से लेकर जून तक प्रदेश में आए, तब उस स्थिति में अनंत कुमार सिंह को भी डीजी का पद देना होगा. डीजी के पद के लिए ऐसी स्थिति में एनबीआर लागू होगा और अनंत कुमार सिंह को डीजी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा. हालांकि इसके लिए पुलिस मुख्यालय को शासन से अनुमति लेना होगी.

ये भी पढ़ें: MP News: धान की कीमत गिरने पर किसानों ने किया चक्काजाम, सागर-भोपाल मार्ग पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी

30 जून को रिटायर होंगे शमी

स्पेशल डीजी सीआईडी पवन श्रीवास्तव 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले हैं. वर्ष 1992 बैच के श्रीवास्तव के रिटायर होने के बाद उनकी जगह पर वर्ष 1994 बैच के अफसरों का अतिरिक्त पुलिस डीजी के लिए पदोन्नति होगी. महानिदेशक के पद से स्पेशल श्रीवास्तव के रिटायर होने के बाद डीजी पद से 30 जून को संजीव शमी रिटायर होंगे.

Exit mobile version