MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रिश्तों को शर्मसार करने वाला घिनौना मामला सामने आया है. यहां 14 साल की नाबालिग के माता-पिता और 2 मामा ने उसे देह व्यापार में धकेल दिया. लड़की 6 साल तक देह व्यापार की यातनाओं को झेलती रही. घिनौने काम से तंग आकर युवती जब हिम्मत करके थाने पहुंची तो खौफनाक सच्चाई का खुलासा हुआ.
माता-पिता ने ही बेटी को बनाया शिकार
भोपाल में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिस घर में बेटी को ममता मिलनी चाहिए थी, उसी घर में बेटी के देह को बेच दिया. माता पिता ने ही अपनी बेटी को शिकार बना लिया. माता-पिता और दोनों मामा ने भांजी को देह व्यापार में धकेल दिया. युवती मध्य प्रदेश के एक ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली है और 14 साल की उम्र से नरक झेल रही है.
घर पर रोज ग्राहक बुलाए जाते थे
पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि घर पर रोज ग्राहक बुलाए जाते थे. घरवाले पैसे ले लेते थे और उसके बदले पीड़िता को ग्राहकों के पास भेज दिया जाता था. कुछ पैसों के लिए अपनी ही बेटी का हर दिन सौदा करते थे. मना करने पर गाली-गलौज करते थे और मारपीट करते थे. नरक की जिंदगी झेलने के बावजूद पीड़िता पढ़-लिखकर एक सामान्य जिंदगी जीना चाहती थी. कठिन हालातों के बीच उसने किसी तरह 12वीं तक पढ़ाई की. एक दिन कॉलेज जाने का बहाना बनाकर वो किसी तरह भागकर महिला थाने पहुंची और अपने ऊपर हुए सितम की कहानी पुलिस को बयां की. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि
माता-पिता और दोनों मामा पर मामला दर्ज
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने माता-पिता और दोनों मामा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. पीड़िता के माता-पिता से पूछताछ की जाएगी. जांच के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.
