Vistaar NEWS

MP News: धोती-कुर्ता पहनने से SI पत्नी को शर्म आती है, पति से मांग लिया तलाक, पंडिताई करके ही सब इंस्पेक्टर बनाया था

Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

MP News: अजब-गजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर अनोखा मामला देखने को मिला है. राजधानी भोपाल में एमपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर पत्नी ने अपने पति से सिर्फ इसलिए तलाक मांग लिया, क्योंकि उसका पति धोती-कुर्ता पहनता है. पति के धोती-कुर्ता पहनकर पंडिताई करने से एसआई पत्नी को शर्म आती है. इसलिए पत्नी ने फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन दिया है.

पति चोटी भी रखते हैं, मुझे शर्म आती है’

सब इंस्पेक्टर पत्नी ने फैमिली कोर्ट में बताया है कि मेरे कई बार कहने के बावजूद पति पंडिताई नहीं छोड़ रहे हैं. पत्नी ने कहा कि मेरे पति धोती-कुर्ती पहनते हैं. चोटी भी रखते हैं. पूजा-पाठ करवाने जाते हैं. मुझे शर्म आती है. मैं परेशान हो चुकी हूं, इसलिए मुझे तलाक लेना है. वहीं फैमिली कोर्ट में कई बार दोनों की काउंसलिंग भी हो चुकी है. लेकिन एसआई पत्नी मानने को तैयार नहीं है.

पंडिताई करके पति ने पत्नी को SI बनाया

युवती की जब शादी हुई तो पति पंडिताई करता था. युवती ने अपने पति को बताया कि उसका एक सपना है. पत्नी ने कहा कि वो पुलिस में नौकरी करना चाहती है. इसके बाद पति ने कहा कि वह उसे पढ़ाएगा. पति ने दिन-रात पंडिताई खूब मेहनत से पैसे इकट्ठा किए और पत्नी को पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनाया. लेकिन अब नौकरी लगने के बाद पत्नी को अपने पति की पंडिताई करने और धोती-कुर्ता पहनने से शर्म आने लगी है.

तलाक को लेकर जिला न्यायाधीश करेंगे फैसला

फैमिली कोर्ट के वकील ने बताया कि यहां मामले आने के बाद दोनों पक्षों को समझाया जाता है. कई बार देखा गया है कि काउंसलिंग के बाद पति-पत्नी सुलह कर लेते हैं और तलाक का विचार खत्म कर देते हैं. लेकिन कई बार बात नहीं बन पाती और आखिर में तलाक लेना पड़ता है. अब मामले में जिला न्यायाधीश फैसला लेंगे.

ये भी पढे़ं: ‘कहो ना प्यार है…’, गाने पर एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने लगाए ठुमके, उज्जैन में अभ्युदय राज्यस्तरीय युवा उत्सव प्रोग्राम हुईं शामिल

Exit mobile version