Vistaar NEWS

MP News: 5 साल के भाई को बचाने के लिए 8 साल की बहन कुत्ते से भिड़ी, दोनों गंभीर रूप से घायल, अपनी टी-शर्ट उतारकर घाव पर लपेटी

In Rajgarh, an 8-year-old girl fought with a dog to save her younger brother.

राजगढ़ में अपने छोटे भाई को बचाने के लिए 8 साल की बच्ची कुत्ते से भिड़ गई.

MP News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में 8 साल की बहन ने अपनी जान पर खेलकर अपने 5 साल के भाई की जान बचा ली. 8 साल की बच्ची अपने छोटे भाई को बचाने के लिए कुत्ते से भिड़ गई. खिलचीपुर नगर के सोमवारिया क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 03 में रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई. यहां आवारा कुत्ते के हमले में दो मासूम भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. 5 साल के क्रिश और 8 साल की लीजा को प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां दोनों का इलाज जारी है.

कुत्ते ने बच्चे का सिर पकड़कर नोंच लिया

जानकारी के अनुसार, स्थानीय मजदूर सुरेश राव के दोनों बच्चे रविवार सुबह अपने पड़ोस में रहने वाली बुआ के घर के बाहर खेलने गए थे. इसी दौरान अचानक एक आवारा कुत्ता वहां पहुंचा और खेल रहे क्रिश पर झपट पड़ा. कुत्ते ने बच्चे का सिर पकड़ लिया और उसे बुरी तरह नोंच लिया, जिससे सिर से खून बहने लगा.

अपने भाई को संकट में देख 8 वर्षीय लीजा घबराई नहीं, बल्कि कुत्ते से भिड़ गई. करीब 3 मिनट तक वह कुत्ते से लड़ती रही. इस दौरान कुत्ते ने उस पर भी हमला कर दिया. कुछ देर लोग दौड़कर आए और कुत्ता भाग निकला, भाई के सिर से लगातार खून निकलता देख लीजा ने तुरंत अपनी टी-शर्ट उतारकर क्रिश के सिर पर लपेट दी, ताकि खून बहना रोका जा सके. बच्ची की सूझबूझ और हिम्मत ने मौके पर मौजूद लोगों को भी चौंका दिया.

गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और बच्चों की मां पूनम राव मौके पर पहुंची. उन्होंने घायल बच्चों को संभाला और मजदूरी पर गए पति सुरेश को फोन कर बुलाया. इसके बाद दोनों बच्चों को तत्काल खिलचीपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

दोनों बच्चों की हालत स्थिर

डॉक्टर्स के मुताबिक क्रिश के सिर में गंभीर घाव हैं, जबकि लीजा के हाथ, चेहरे और सिर पर चोटें आई हैं. फिलहाल दोनों बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि खिलचीपुर नगर में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे बच्चों और आम नागरिकों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है. नागरिकों ने नगर पालिका से आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए ठोस और तत्काल कार्रवाई की मांग की है. इस घटना ने एक बार फिर नगर में आवारा कुत्तों की समस्या और नगर पालिका की जिम्मेदारी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढे़ं: ‘7 प्रतिशत पानी भी दे देंगे, राजस्थान कोई पाकिस्तान थोड़े है’, CM मोहन यादव बोले- स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा जरूरी है

Exit mobile version