Vistaar NEWS

Sidhi: कंधों पर प्रशासन! गर्भवती महिला को खाट पर रखकर ले गए अस्पताल, सड़क ना होने से 2 किमी दूर खड़ी रही एंबुलेंस

Villagers carrying a pregnant woman on a cot to the hospital in Sidhi.

सीधी में गर्भवती महिला को खाट पर रखकर अस्पताल ले जाते ग्रामीण.

Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में प्रशासन चाहें जितने बड़े दावे करे लेकिन हकीकत इससे एकदम अलग है. सेमरिया के गांव बरिगवां नंबर 2 में पक्की सड़क ना होने के कारण गर्भवती महिला को खाट पर ही लेकर जाना पड़ा. जबकि एंबुलेंस 2 किलोमीटर दूर खड़ी रही.

सरपंच सचिव को भी दी गई जानकारी लेकिन नहीं हुआ समाधान

लगभग 2 घंटे से एम्बुलेंस आकर रोड ना होने के कारण 2 किलोमीटर दूर खड़ी थी. गांव में सरपंच सचिव को भी कई बार सूचित किया गया, लेकिन कोई हल नहीं निकला. रास्ता इतना बेकार है कि बाइक तक नहीं ले जायी जा सकती है. जिसके कारण गांव में इमरजेंसी पड़ने पर मरीज को खाट पर ही ले जाते हैं या फिर मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देता है.

बारिश में हालात बद से बदतर!

बरिगवां गांव में बारिश के कारण हालात बद से बदतर हो जाते हैं. नदी-नाले उफान पर आ जाते हैं, कीचड़ और पानी में लोगों को चलना मुश्किल हो जाता है. बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, पीड़ितों को अस्पताल जाने में परेशानी आती है. लेकिन जिला प्रशासन और जिम्मेदारों ने मुंह फेर रखा है.

सांसद करते हैं हेलीकॉप्टर भेजने का दावा

कुछ दिन पहले सीधी जिले की ही रहने वाली लीला साहू ने सड़क ना बनवाने को लेकर सोशल मीडिया पर शिकायत की थी. जिसको लेकर सांसद जी ने हेलीकॉप्टर भेजने का दावा तक कर दिया था. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आती है. बरिगवां गांव में चुनाव के समय सरपंच से लेकर विधायक तक घर-घर जाकर वोट मांगते हैं और बड़े-बड़े दावे करते हैं. दावा किया जाता है किआपके यहां की रोड, लाइट और पानी की व्यवस्था करवा देंगे लेकिन चुनाव जीतने के बाद कभी भी अपनी शक्ल दिखाने नहीं आते हैंं.

ये भी पढ़ें: Shivpuri: भाजपा नेताओं की मौजूदगी में तालीबानी सजा! पिटाई के बाद युवक के सिर पर जूता रखकर मंगवाई माफी

Exit mobile version