Asian Shotgun Championships 2025: कजाकिस्तान के शिमकेंट शूटिंग प्लाजा में 16 से 30 अगस्त तक चल रही 16वीं एशियाई शूटिंग (शॉटगन) चैम्पियनशिप 2025 में मध्यप्रदेश की खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. अकादमी की प्रतिभाशाली शूटर मानसी रघुवंशी ने जूनियर महिला वर्ग की स्कीट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, वहीं ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया ने जूनियर पुरुष वर्ग की स्कीट प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम किया. इस प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप में एशिया के 27 देशों के 748 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें 120 से अधिक स्पर्धाएँ आयोजित की जा रही हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों द्वारा पदक जीतना न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश की प्रतिष्ठा को और ऊंचा उठाता है.
मानसी और ज्योतिरादित्य का प्रदर्शन
मानसी ने अपनी सटीकता, एकाग्रता और खेल कौशल से प्रतिस्पर्धा में दबदबा बनाया और स्वर्ण पदक हासिल किया. वहीं, ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया ने भी शानदार एकाग्रता और धैर्यपूर्ण खेल का परिचय देते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. दोनों खिलाड़ियों की इस सफलता ने प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश को गर्व महसूस कराया.
ये भी पढ़े- MP कांग्रेस में अब टेक्नोलॉजी का दौर, नए जिलाध्यक्षों पर होगा डिजिटल पहरा, कामकाज पर होगी खास नजर
खेल मंत्री की बधाई
मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दोनों पदक विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है और इस तरह के प्रदर्शन से युवाओं को खेल के क्षेत्र में जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी. सारंग ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में एमपी के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
