Vistaar NEWS

MP: उज्जैन में 11वीं के छात्र ने बाबा महाकाल की 111 आकृतियां बनाई, वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

Due to Gaurav's amazing painting, his name has been recorded in the Worldwide Book of Records

गौरव की अद्भुत पेंटिंग के कारण उनका नाम वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में 11वीं के छात्र ने केवल चार घंटे में बाबा महाकाल की सवारी के विभिन्न दृश्यों की 111 आकृति बना दी. 17 साल के गौरव महावर की इस उपलब्धि पर उसका नाम वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. गौरव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की योग साधना करते हुए भी खूबसूरत पेटिंग बनाई है.

एक शीट पर बनाई 111 पेंटिंग

गौरव ने सावन भादो मास में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी के भगवानों के वेश धरे
कलाकार, पुलिस बेंड समेत कुल 111 पेंटिंग एक शीट पर बनाई. गौरव ने इसका नाम उज्जैन महाकाल सर्जन और सष्टि का स्त्रोत दिया. गौरव ने यह चित्र एएसपी नितेश भार्गव की प्रेरणा से उनके समक्ष ही बनाए. आश्चर्यजनक बात यह है कि गौरव ने किसी से भी पेंटिंग नहीं सीखी। गौरव की कम समय में अद्भुत चित्र बनाने पर उसका नाम शनिवार को वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है,

पिता ऑटो ड्राइवर हैं

खास बात है कि 17 साल के गौरव महावर के पिता ऑटो ड्राइवर हैं. घर की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. इसलिए उन्होंने कहीं भी पेंटिंग सीखी नहीं है. गौरव अभी माधव गंज स्कूल में 11वीं के छात्र हैं. गौरव की कम समय में अद्भुत चित्र बनाने पर उसका नाम शनिवार को वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड से उसके चित्र को रिकॉर्ड में दर्ज करने का ईमेल आते ही उन्होंने इसकी जानकारी एएसपी भार्गव को उनके कार्यालय पर जाकर दी.

फिल्मी हस्तियों को भेंट की उनकी तस्वीर

गौरव ने बताया कि कहीं से पेंटिंग नहीं सीखी है. वह श्रेया घोषाल, कैलाश खेर,और तुषार कपूर का भी चित्र बनाकर उन्हें भेट कर चुके हैं. आज योग दिवस को देखते हुए भी गौरव ने मात्र 40 मिनटों में योगसाधकों के अलग-अलग व्यायाम के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का योग करते हुए पेंटिंग बनाई है.

ये भी पढ़ें: MP: राज्य रानी एक्सप्रेस में मिला 2 दिन का नवजात, यात्री ने जनरल कोच के टॉयलेट में देखा; घंटों ट्रेन में यात्रा के बावजूद बची जान

Exit mobile version