Vistaar NEWS

उज्जैन में आवारा कुत्तों का बढ़ा आतंक, 2 दिन में 5 साल की मासूम सहित 11 लोगों को बनाया शिकार

उज्जैन में आवारा कुत्तों का आंतक

Ujjain News: उज्जैन में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर के आगर रोड स्थित मोहन नगर में आवारा कुत्तों ने ऐसा कहर बरपाया कि बीते दो दिनों में 11 लोगों को काट लिया. पीड़ितों में एक 5 साल की मासूम बच्ची भी शामिल है, जिस पर कुत्तों ने घर के बाहर खेलते समय अचानक हमला कर दिया. हमले के बाद परिजनों ने बच्ची को तुरंत चरक अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया गया.

मासूम पर कुत्तों ने किया अचानक हमला

बताया जा रहा है कि सोमवार को मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी अचानक एक आवारा कुत्ता उसके पास पहुंचा और हमला कर उसके हाथ को काट लिया. अचानक हमले से बच्ची घबरा गई और जोर-जोर से रोने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बचाया और परिजनों को सूचना देने के बाद बच्‍ची को अस्पताल पहुंचाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते दो दिनों में कुत्तों ने 11 लोगों को काट लिया है, लेकिन शिकायत के बावजूद अब तक नगर निगम की ओर से इन आवारा कुत्तों को पकड़ा नहीं गया है.

घर में सो रहे व्यक्ति पर भी किया हमला

जानकारी के अनुसार, अपने घर में सो रहे एक व्यक्ति को भी कुत्तों ने शिकार बना लिया. आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक को देखकर उज्जैन नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि नगर निगम इन कुत्तों पर लगाम क्यों नहीं लगा पा रहा है. शहर में कुत्तों के काटने की कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. महाकाल लोक निर्माण के दौरान भी आवारा कुत्ते मंदिर परिसर तक पहुंच गए थे और दर्शन करने आए श्रद्धालुओं पर हमला किया था.

ये भी पढे़ं- जबलपुर एयरपोर्ट पर तेंदुआ दिखने की सूचना से मचा हड़कंप, वन विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

हाल ही में शहर के ऋषि नगर क्षेत्र में भी आवारा कुत्तों ने आतंक मचाया था, जहां कई लोगों को काटने की घटनाएं हुई थीं. इसके बाद नगर निगम की टीम कुत्तों को पकड़ने पहुंची थी, लेकिन पशु प्रेमियों और पशु अधिकार कार्यकर्ताओं के विरोध के कारण यह अभियान बीच में ही रुक गया. उज्जैन में कुत्तों के बढ़ते आतंक से शहरवासी ही नहीं, बल्कि महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालओं में भी डर का महौल बना हुआ हैं.

Exit mobile version