Vistaar NEWS

Ujjain Murder: रात में प्रेमिका के पति पर 25 जगह वार करके कत्ल किया, फिर सुबह शोक मनाने घर पहुंचा

Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

Ujjain Murder: मध्य प्रदेश के उज्जैन में 18 जुलाई को बिरलाग्राम में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. अवैध संबंधों में हुकुम गिरवाल की हत्या की गई थी. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हुकुम गिरवाल की पत्नी आरती आरोपी मास्टरमाइंड मनीष पाटीदार के बीच अवैध संबंध थे. अवैध संबंधों में रुकावट बन रहे हुकुम गिरवाल को अपने रास्ते से हटाने के लिए आरोपी मनीष पाटीदार ने अपने एक साथी के साथ मिलकर हत्या कर दी.

पहचान छिपाने के लिए प्रेमिका को कंबल से ढक दिया

नागदा तहसील के बिरलाग्राम थाना क्षेत्र का है. यहां 18 जुलाई की रात को हुकुम गिरवाल की घर में घुसकर धारदार हथियार से दो नकाबपोश आरोपियों ने हत्या कर दी थी. जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया. हुकुम गिरवाल की पत्नी आरती ने पुलिस से पूछताछ के दौरान बताया, ’18 जुलाई की रात को बदमाशों ने हमला करता समय मुझे कंबल से ढक दिया था, जिसके कारण मैं आरोपियों को पहचान नहीं सकी.

रात में कत्ल किया और सुबह दुख जताया

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मनीष पाटीदार ने हुकुम गिरवाल के शरीर पर 25 जगह वार करके हत्या कर दी. रात में हत्या के बाद आरोपी सुबह शोक मनाने के लिए हुकुम गिरवाल के घर पहुंच गया. जिससे किसी को हत्या का शक ना हो. आरोपी अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ.

पुलिस ने बताया कि आरती के मोबाइल की डिटेल निकाली गई तो पता चला कि मनीष पाटीदार से फोन पर उसकी काफी बातचीत होती थी. जब शक के आधार पर मनीष से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल किया और आरती से अवैध संबंध होने की बात बताई. फिलहाल पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी मास्टर माइंड मनीष पाटीदार और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: MP में लगातार बारिश से हाहाकार! मुरैना में राशन-गृहस्थी पानी में डूबी, बड़वानी में इंदिरा सागर के 12 और ओंकारेश्वर बांध के 9 गेट खोले गए

Exit mobile version