Ganesh Utsav: गणेश उत्सव की धूम उज्जैन में चरम पर है. श्रद्धालु कई दिनों पहले से ही बप्पा को घर और कॉलोनियों में विराजमान करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में रविवार शाम सिंधी कॉलोनी की गली नंबर 3 में इस वर्ष खास आकर्षण देखने को मिलेगा. यहां 85 हजार की लागत से बनी भव्य गणेश प्रतिमा पंडाल में विराजेगी.
महाभारत युद्ध की तर्ज पर बनी गणेश प्रतिमा
इस प्रतिमा की विशेषता यह है कि भगवान गणेश को उसी तरह के रथ पर स्थापित किया गया है, जैसे महाभारत युद्ध में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन के रथ को संचालित कर रहे थे. मूर्ति में घोड़े रथ को खींचते प्रतीत हो रहे हैं, जिससे दृश्य और भी अलौकिक बन गया है.
जब प्रतिमा को सिंधी कॉलोनी लाया जा रहा था, तो इसकी भव्यता देखकर राहगीर वहीं ठहर गए. कुछ ही देर में स्थिति ऐसी हो गई कि लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस की मदद से प्रतिमा को सुरक्षित रूप से गली नंबर 3 स्थित पंडाल तक पहुंचाया गया.
12 साल से सिंधी कॉलोनी में विराज रहे गणपति
पिछले 12 वर्षों से यह आयोजन सिंधी कॉलोनी की अनमोल मित्र मंडली और श्री उमपुत्र समिति सिंधी समाज उज्जैन द्वारा किया जा रहा है. आयोजन समिति में अमित कृष्णानी, जयेश चौधरी, यश कृष्णानी, निलेश परस्वानी, लविश, मनमोहन, अभिजीत सिंह, सुमित, मयूर, गौरव सहित अन्य युवा सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. गणेशोत्सव के दौरान इस प्रतिमा का दिव्य स्वरूप श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख आकर्षण रहेगा.
