Vistaar NEWS

Vidisha: पति ने पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या, 5 साल पहले की थी लव मैरिज; 18 महीने से परिवार से अलग रह रहा था दंपती

Symbolic Picture

प्रतीकात्मक तस्वीर

Vidisha: मध्य प्रदेश के विदिशा में एक शख्स ने पीट-पीटक अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हर्ष विहार कॉलोनी में रहने वाले प्रमोद गिरी स्वामी ने संध्या अहिरवार से 5 साल पहले ही लव मैरिज की थी. करीब डेढ़ साल से प्रमोद अपनी पत्नी और बच्ची के साथ घरवालों से अगल रह रहा था. संध्या के पिता ने आरोप लगाया है कि दामाद ने पहले हसिए से हमला किया फिर गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

5 साल पहले की थी लव मैरिज

पूरा मामला विदिशा की हर्ष विहार कॉलोनी का है. यहां रहने वाले प्रमोद गिरी गोस्वामी (24) ने 5 साल पहले हैदरगढ़ की रहने वाली संध्या अहिरवार (22) से शादी की थी. प्रमोद एक निजी बस ऑपरेटर के यहां मैकेनिक के रूप में काम करता था. बताया जा रहा है कि पिछले डेढ़ साल से प्रमोद अपनी पत्नी और बच्ची के साथ घरवालों से अलग रह रहा था. हालांकि घरवालों का कहना है कि प्रमोद शादी के पहले से ही हमारे साथ नहीं रह रहा है.

संध्या के पिता और बहन ने आरोप लगाया है कि प्रमोद ने पहले धारदार हथियार से संध्या पर हमला किया और फिर गला घोंट दिया. आरोप है कि मारपीट में प्रमोद के साथ एक और व्यक्ति शामिल था. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: ‘हम तैयार हैं, कोई नहीं रोक सकता’; पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने जारी किया वीडियो

Exit mobile version