Vistaar NEWS

Ujjain: विक्रम विश्वविद्यालय में महिला टीचर और छात्राओं को देर रात एडिटेड अश्लील वीडियो भेजे, अतिथि शिक्षक और छात्र नेता पर गंभीर आरोप

ABVP protest after sending obscene video to female teacher.

महिला टीचर को अश्लील वीडियो भेजने के बाद ABVP का प्रदर्शन.

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय में महिला टीचर और छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजना का मामला सामने आया है. विश्वविद्यालय के ही अतिथि शिक्षक नरेंद्र मंदोरिया पर अश्लील वीडियो भेजने और आपत्तिजनक व्यवहार करने का आरोप है. महिला टीचर का आरोप है कि NSUI के उपाध्यक्ष गौरव जाटव के जरिए फोटो एडिट करके नरेंद्र मंदोरिया अश्लील वीडियो भेजते हैं और बदनाम करने की धमकी देते हैं.

वहीं मामला सामने आने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने जमकर प्रदर्शन किया और कुलगुरु को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

‘अतिथि शिक्षक छात्राओं के सामने भी अश्लील वीडियो देखता है’

विश्वविद्यालय की महिला टीचर का आरोप है कि अतिथि शिक्षक नरेंद्र मंदोरिया देर रात 11 बचे लगातार अश्लील वीडियो भेजता था. साथ ही फोटो और वीडियो भेजकर अश्लील वीडियो बनाने की धमकी देता था. महिला टीचर का कहना है कि नरेंद्र मंदोरिया छात्राओं के सामने भी अश्लील वीडियो देखता और उसने तेजाब से हमला करने की भी धमकी दी है.

वहीं आरोपी नरेंद्र मंदोरिया का कहना है कि बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मंदोरिया ने कहा, ‘सभी आरोप बेबुनियाद हैं. मैं ABVP और कुछ टीचर के खिलाफ आंदोलन में शामिल हुआ था. जिसके बाद अब मेरे खिलाफ ये लोग षड़यंत्र रच रहे हैं.’

ABVP के प्रदर्शन के बाद निष्कासित करने के आदेश दिए

वहीं महिला टीचर के आरोप के बाद ABVP ने जमकर प्रदर्शन किया. ABVP ने कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा है साथ ही थाने में भी शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए तिथि शिक्षक नरेंद्र मंदोरिया को विभाग से हटाने और NSUI के नेता गौरव जाटव को विश्वविद्यालय से निष्कासित करने के आदेश जारी किए हैं. कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने बताया कि मामले में जांच गठित की गई है, जांच के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Indore: बिना हेलमेट पेट्रोल लेने आए बदमाशों ने पंप में आग लगाने की कोशिश की, माचिस की तीली जलाकर मशीन पर फेंकी

Exit mobile version