Vistaar NEWS

MP News: इंदौर, धार समेत 12 ठिकानों पर IT की छापेमारी, दिल्ली और भोपाल के अधिकारी सर्चिंग में शामिल

Income tax team raids 12 locations in the state including Indore

इंदौर समेत प्रदेश के 12 ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम की छापेमारी

MP News: इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग की टीम ने आज इंदौर, धार, मनावर और राजगढ़ में छापे की कार्रवाई की है. दिल्ली और भोपाल से आकर इनकम टैक्स टीम ने कार्रवाई की है. अलग-अलग शहरों में अलग-अलग टीम ने छापा मारा.

इंदौर के कपड़ा व्यापारी के घर पर छापा

इंदौर के कालानी नगर स्थित कपड़ा व्यापारी सुरेश मिश्रा के घर पर टीम ने छापा मारा. यहां स्थानीय पुलिस की भी मदद ली गई है. इनकम टैक्स की एक टीम जंजीरवाला चौराहा स्थित डीएम टावर में सुरेश मेहता के ऑफिस भी पहुंची थी जो बंद मिला. मेहता का घर और ऑफिस दोनों है. ऐसे ही एक टीम ने रामचंद्र नगर स्थित उनके निवास पर भी सर्चिंग की. देपालपुर में एक टीम वेयर हाउस पर जाने की सूचना मिली है.

ये भी पढ़ें: खाद को लेकर राजनीति; कंषाना बोले- किसान खाद की दुकान पर भीड़ लगा रहे, सिंघार ने मांगा कृषि मंत्री का इस्तीफा

मनावर में 7 ठिकानों पर छापेमारी

धार के मनावर और राजगढ़ जिले में भी इनकम टैक्स की टीमें 2-3 वाहनों से पहुंचीं. राजगढ़ के सुभाष मार्ग स्थित 3 प्रतिष्ठानों पर तथा मुख्य चौपाटी स्थित एक प्रतिष्ठान पर कार्रवाई के लिए पहुंची. धार के मनावर में 7 जगहों पर छापेमारी की गई. टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा. राजगढ़ के व्यस्ततम बाजार में हो रही कार्रवाई से कौतूहल का विषय बना.

यह कार्रवाई सोने-चांदी आभूषणों की दुकानों पर की गई. इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है. जिन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई है उसमें कांतिलाल शांतिलाल ज्वेलर्स, एमवी ज्वेलर्स, केसर ज्वेलर्स तथा एसवी ज्वेलर्स है.

ये भी पढ़ें:  रामनिवास रावत का इस्तीफा हुआ मंजूर, जानिए कौन होगा अगला वन मंत्री

इन व्यापारियों पर हुई कार्रवाई

इनकम टैक्स की टीम ने कपड़ा व्यापारी, गोल्ड व्यापारी, पेट्रोल पंप संचालक, बिल्डिंग मेटरियल व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई.

Exit mobile version