Independence Day 2025: पूरे देश में 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. देश के साथ-साथ प्रदेश में भी 15 अगस्त की धूम है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने ध्वजारोहण किया गया. सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के समय सेना ने जो शौर्य और पराक्रम दिखाया, उसको नमन है. उन्होंने आगे कहा कि जिसको जिस भाषा में समझ आएगा, उसी की भाषा में समझा देंगे.
ग्वालियर-जबलपुर भी बनेंगे मेट्रोपॉलिटन
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. वृंदावन ग्राम योजना से गांवों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश देश में पहले स्थान पर है. जल जीवन मिशन से 19 हजार से अधिक गांवों में 78 लाख परिवारों को नल से जल पहुंच गया है. जल संचय में खंडवा जिला देश में प्रथम आया है.
सीएम ने शहरी क्षेत्र के विकास को लेकर कहा कि इंदौर-भोपाल को मेट्रोपॉलिटन के रूप में विकसित करेंगे. भविष्य में ग्वालियर और जबलपुर को भी मेट्रोपॉलिटन योजना में लायेंगे. मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बस सुविधा शुरू की जाएगा.
सीएम ने भारत माता को किया नमन
लाल परेड ग्राउंड के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने से पहले सीएम शौर्य स्मारक गए. जहां उन्होंने भारत माता का नमन किया और पुष्पांजलि अर्पित की. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके सीएम ने लिखा कि 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज शौर्य स्मारक, भोपाल पहुंचकर मां भारती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं शहीद स्तंभ पर पुष्प चक्र अर्पित कर देश के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले वीरों को नमन किया.
भारत माता की जय…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 15, 2025
79वें स्वतंत्रता दिवस के पुनीत अवसर पर आज भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम में सहभागिता कर तिरंगे को नमन-वंदन किया और इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं।#IndependenceDay2025 pic.twitter.com/BKSMelmfex
बीजेपी मुख्यालय में किया ध्वजारोहण
मुख्यमंत्री निवास पर सीएम मोहन यादव ने झंडा फहराया और सलामी भी ली. सीएम बीजेपी भी आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस ने यहां ध्वजारोहरण किया. मुख्यमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय और कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरी अपनी ओर से प्रदेशवासी देशवासियों को बधाई. सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान-सम्मान दुनिया में स्थान बढ़ रहा है. स्वर्णिम काल में हमें भूलना नहीं है, अमर शहीदों को जिनके कारण से स्वतंत्रता मिली है.
उन्होंने आगे कहा कि लंबा संघर्ष अलग-अलग काल, अलग-अलग साल और समय में स्वतंत्रता संग्राम में संघर्ष किया. राजा भोज से लेकर शंकर शाह, झांसी रानी से लेकर रानी दुर्गावती अवंतीबाई जैसी अमर आत्माओं ने देश को आजाद कराया है.
