Vistaar NEWS

MP News: इंदौर पहुंची भारत और न्यूजीलैंड की टीमें, 18 जनवरी को खेला जाएगा सीरीज का निर्णायक मुकाबला

A cricket fan brought a picture of Virat Kohli and Anushka.

एक क्रिकेट प्रशंसक विराट कोहली और अनुष्का की तस्वीर लेकर आया.

MP News: 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के लिए दोनों टीम स्पेशल फ्लाइट से इंदौर पहुंच चुकी है. दोनों टीम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ अलग-अलग बस से एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना किया गया है.

खिलाड़ियों को देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ी

अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए बड़ी संख्या के क्रिकेट फैंस भी एयरपोर्ट पहुंचे, जिन्होंने बड़े उत्साह के साथ टीम और खिलाड़ियों का स्वागत किया. एयरपोर्ट से सबसे पहले गौतम गंभीर बाहर आए. उनके बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शिराज, अर्शदीप सिंह, रविन्द्र जडेजा सहित अन्य खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकले. टीम इंडिया के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकले. इस दौरान विराट कोहली का एक फैन केशव शर्मा विराट और उनकी फिल्म स्टार पत्नी अनुष्का शर्मा की पेंटिंग बनाकर लाया था. अपनी सुंदर पेंटिंग देखकर विराट कोहली ने हल्की सी मुस्कान देकर अपने फैन का अभिनंदन किया. रोहित शर्मा का भी एक फैन उनकी पेंटिंग बनाकर लाया था. अब दोनों फैंस अपने फेवरेट खिलाड़ियों से मिलने होटल जाएंगे और अपनी पेंटिंग पर उनके ऑटोग्राफ लेने का प्रयास भी करेंगे. इस दौरान अन्य फैंस का भी उत्साह देखने लायक था.

दोनों टीमें जीत चुकी हैं एक-एक मैच

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की सीरीज में दोनों टीम एक एक मैच जीत चुकी है. ऐसे में 18 जनवरी का मैच इस सीरीज का निर्णायक मैच है, जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सीरीज पर भी कब्जा जमाएगी. इस वजह से यह मैच बेहद खास हो जाता है.

होलकर स्टेडियम पर टीम इंडिया न्यूजीलैंड की टीम को वन डे और टेस्ट मैच में शिकस्त दे चुकी है. होलकर स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में विराट कोहली ने डबल सेंचुरी भी लगाई थी. होलकर स्टेडियम में अब तक 8 वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले गए हैं, जिनमें टीम इंडिया अजेय है. ऐसे में माना जा रहा है कि 18 जनवरी को खेले जाने वाले मुकाबले में भी टीम इंडिया बड़ी जीत हासिल करेगी.

ये भी पढे़ं: MP News: उज्जैन में 1.85 करोड़ की धोखाधड़ी का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

Exit mobile version