Vistaar NEWS

Bhopal News: भोपाल एयरपोर्ट पर बनेगा देश का 8वां MRO हब, बोइंग-एयरबस तक की होगी सर्विसिंग, 30 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा प्रोजेक्ट

Raja Bhoj Airport

राजा भोज एयरपोर्ट

Bhopal Raja Bhoj Airport: राजधानी भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट अब मध्य भारत का बड़ा मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहाल (MRO) हब बनने जा रहा है. यहां बोइंग-एयरबस से लेकर एटीआर तक के विमानों की सर्विसिंग और ओवरहालिंग की मेंटेनेंस होगा. यह प्रोजेक्ट करीब 25 से 30 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद भोपाल देश के आठ प्रमुख MRO हब में शामिल हो जाएगा.

राजा भोज एयरपोर्ट पर बनेगा MRO हब

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से सिर्फ उड़ाने संचालित नहीं होंगी, बल्कि यहां अब प्रदेश का सबसे बड़ा और प्रमुख मेंटेनेंस रिपेयर एंड ओवेरहाल (MRO) हब बनने वाला है. इस हब में बोइंग, ऐरबस से लेकर एटीआर तक के विमानों की सर्विसिंग और मरम्मत होगी. एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मार्च 2026 का लक्ष्य रखा गया है. पहले इसे दिसंबर 2025 तक पूरा होना था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से काम पूरा नहीं हो पाया है. आगे उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर एयरो टेक्निक कंपनी काम कर रही है.

30 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा हब

जानकारी के मुताबिक MRO हब 25 से 30 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है और यह 1.5 एकड़ जमीन पर बन रहा है. इसके अलावा यहां 5,600 वर्गमीटर परिसर में हैंगर और तकनीकी ब्लॉक बनाए जाएंगे. MRO सेंटर के बनने के बाद भोपाल एयरपोर्ट पर लाइन और बेस दोनों मेंटेनेंस सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

ये भी पढ़ें-Bhopal: रोजाना सफर करने वाले 12 हजार यात्री चेक कर लें गाड़ी नंबर, भोपाल से RKMP पर शिफ्ट हो सकती हैं ये 8 प्रमुख ट्रेनें

देश का 8वां MRO हब

बता दें कि एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया ने देश के 8 हवाईअड्डों को MRO हब बनाने के लिए भूमि आवंटित की है, जिसमें वर्तमान में MRO हब दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, चंडीगढ़, और तेलंगाना एयरपोर्ट पर संचालित हैं. वहीं, अब भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट 8वां MRO हब बनने जा रहा है.

Exit mobile version