Vistaar NEWS

MP News: ग्वालियर में खुला देश का पहला ड्रोन वारफेयर स्कूल, बीएसएफ अकादमी में तैयार होंगे ड्रोन कमांडोज

School Of Drone Warfare

ड्रोन युद्ध स्कूल

Gwalior News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित टेकनपुर में बीएसएफ अकादमी में देश का पहला ड्रोन युद्ध गैर स्कूल खोला गया है. जहां बीएसएफ के जवानों को ड्रोन युद्ध और एंटी ड्रोन सिस्टम की ट्रेनिंग दी जा रही है, जो ड्रोन कीके जरिए युद्ध के कौशल में निपुण होगे.

ग्वालियर में ड्रोन बार फेयर स्कूल शुरू

आपको बता दें, दुनिया में अलग-अलग जगह पर चल रहे युद्ध में ड्रोन का जमकर इस्तेमाल हो रहा है. इसका ताजा उदाहरण भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में ड्रोन का जमकर इस्तेमाल हुआ. ऐसे में भारतीय सेवा भी अपनी रणनीति और मजबूत कर रही है. सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने ग्वालियर में ड्रोन बार फेयर स्कूल की शुरुआत की है.

इसमें बीएसएफ, ड्रोन कमांडोज तैयार करेगी..जो ड्रोन के जरिए युद्ध के कौशल में निपुण होगी. स्कूल का उद्घाटन बीएसएफ महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने बुधवार को किया. इस बीएसएफ की टेकनपुर अकादमी में शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी अपनी जवान बहन का चौराहे पर चुंबन करते हैं’, कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान

वास्तविक परिस्थितियों का अनुभव कराएगा ट्रेनिंंगकैंप

इस अवसर पर बीएसएफ के डीजी ने अकादमी परिसर में जंगल ट्रेल, योग परिषद और लेक व्यू उद्यान का भी उद्घाटन किया. जंगल ट्रोल को प्राकृतिक माहौल में प्रशिक्षण का माध्यम बताया जा रहा है. यह बीएसएफ कर्मियों को वास्तविक परिस्थितियों का अनुभव प्रदान करेगा. कार्यक्रम में रुस्तमजी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी कॉलेज के लोगों और पुलिस टेक्नोलॉजी इन्नोवेशन सेंटर का कैंपेडियम का लुक ही जारी किया गया.

Exit mobile version