Vistaar NEWS

Indigo Crisis: भोपाल एयरपोर्ट पर सुधरे हालात, दिल्ली से आने वाली एक फ्लाइट कैंसिल, इंदौर से तीन फ्लाइट्स रद्द

Raja Bhoj Airport, Bhopal (File Photo)

राजा भोज एयरपोर्ट, भोपाल (फाइल तस्वीर)

Indigo Crisis: इंडिगो फ्लाइट क्राइसिस के बीच एक अच्छी खबर भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से सामने आई है. यहां स्थिति अब सामान्य होने लगी है. सोमवार को दिल्ली से आने वाली एकमात्र फ्लाइट कैंसिल रही. इससे यात्रियों को थोड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. वहीं, इसी फ्लाइट को भोपाल से दिल्ली के लिए सुबह 8.25 बजे जाना था. इस वजह से दिल्ली-भोपाल के बीच यात्रा करने वाले यात्री परेशान दिखे. राजा भोज एयरपोर्ट से रविवार को दो फ्लाइट्स रद्द रहीं. इनमें भोपाल से मुंबई और बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट शामिल थीं.

इंदौर एयरपोर्ट से तीन फ्लाइट कैंसिल

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट से फ्लाइट कैंसिल होने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को तीन फ्लाइट कैंसिल रही. यात्री पर हवाई अड्डे पर परेशान होते हुए दिखे. शनिवार को 30 फ्लाइट्स कैंसिल रहीं. इस वजह से यात्री परेशान दिखे.

फ्लाइट्स के बारे में सही जानकारी ना मिलने पर यात्रियों का गुस्सा भी देखने को मिला था. इंडिगो एयरलाइन के स्टाफ के साथ बहस और नोक-झोंक भी देखने को मिली थी. निरस्त होने वाली फ्लाइट्स में दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई, पुणे, चंडीगढ़, अहमदाबाद, हैदराबाद, गोवा, रायपुर, नागपुर, और जम्मू की थीं.

कब तक हो सकती है स्थिति सामान्य?

डीजीसीए (DGCA) के फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) लागू करने और क्रू की कमी की वजह से इंडिगो एयरलाइन के विमान जमीन पर आ गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 दिनों में लगभग 5 हजार फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा. बड़ी संख्या में फ्लाइट रद्द होने और बेतहाशा किराये में बढोतरी को देखते हुए विमानन मंत्रालय, डीजीसीए और इंडिगो के अधिकारियों ने बैठक की. इस बैठक के बाद एविएशन मिनिस्टर राममोहन नायडू FDTL को वापस ले लिया है.

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी में सर्दी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 20 से ज्यादा शहरों में तापमान 10 डिग्री के नीचे, जानिए आपके शहर का हाल

विमानन मंत्रालय के आदेश के बाद इंडिगो ने यात्रियों के 610 करोड़ रुपये रिफंड कर दिए हैं. तीन हजार से ज्यादा बैग लौटाए गए. ऐसा कहा जा रहा है कि 10 दिसंबर के बाद स्थिति सामान्य होने के आसार है.

Exit mobile version