Indore Indigo Crisis: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इस समय भारी संकट में नजर आ रही है. 4 दिसंबर यानी आज देश के अलग-अलग शहरों में करीब 550 फ्लाइट रद्द हो गई है. मध्य प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. इंदौर में इंडिगो की लगभग सभी उड़ाने रद्द कर दी गई है. वहीं गुड्स फ्लाइट्स को बार-बार इंडिगो रीशेड्यूल कर रही है. जयपुर, जबलपुर, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई की उड़ान भी रद्द कर दी गई है. इंडिगो एयरलाइंस ने भोपाल से दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, मुंबई, गोवा समेत 16 फ्लाइट्स रद्द कर दी है. देश में इंडिगो उड़ानों के संंकट के बीच DGCA ने पायलटों को छुट्टी लेने से रोकने वाला नियम वापस ले लिया है.
इंडिगो की 500 ज्यादा उड़ाने रद्द
इंडिगो एयरलाइन इस समय बड़े संकट से गुजर रही है. लगातार चौथे दिन क्रू मेंबर्स, पायलट सहित अन्य फ्लाइट स्टाफ की कमी के कारण शुक्रवार को दिल्ली, बेंगलरु, पुणे, हैदराबाद, इंदौर सहित कई एयरपोर्ट पर 500 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है. जिसके चलते यात्रियाें को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. केवल इंदौर से ही इंडिगो ने जयपुर, मुंबई, जबलपुर, हैदराबाद, दिल्ली, जम्मू,गोवा, उदयपुर, चेन्नई, नागपुर और रायपुर की सभी उड़ाने रद्द कर दी है. वहीं जोधपुर चंडीगढ़, पुणे और भुवनेश्वर वाली फ्लाइट देरी से चल रही है.
उड़ानों के रद्द होने पर यात्री हो रहे परेशान
एयरपोर्ट पर हालात बदतर होते नजर आ रहे हैं. यात्रियाें को फ्लाइट्स की जानकारी नहीं मिल पर रही उनको ये भी नहीं पता लग रहा कि उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई या उड़ान भरेगी. ऐसे में यात्री खाने-पीने के जरूरी सामानों के लिए परेशान होते दिखाई दे रहे हैं. कई एयरपोर्ट्स पर लोगों को 24-24 घंटे फ्लाइट के इंतजार में सीढ़ियों और कुर्सियों पर बैठकर ही रात गुजारनी पड़ रही है.
कांग्रेस ने फ्लाइट रद्द हाेने पर किया पोस्ट
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इंडिगाे की फ्लाइट्स रद्द होने पर लिखा कि आज इंडिगो ने अपनी सारी फ्लाइट रद्द कर दी हैं. बीते तीन दिन में 1,300 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं. कांग्रेस ने आगे लिखा कि बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं परेशान हैं. यात्री घंटों तक एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. यात्रियों को न खाना मिल रहा और न पानी इन सबके बीच मोदी सरकार और उनका नागरिक विमानन मंत्रालय गायब है. न कोई जिम्मेदारी, न जवाबदेही. मोदी सरकार ने यात्रियों को उनके हाल पर छोड़ दिया है.
आज इंडिगो ने अपनी सारी फ्लाइट रद्द कर दी हैं। बीते तीन दिन में 1,300 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं।
— Congress (@INCIndia) December 5, 2025
• बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं परेशान हैं
• यात्री घंटों तक एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं
• यात्रियों को न खाना मिल रहा और न पानी
इन सबके बीच मोदी सरकार और उनका नागरिक विमानन… pic.twitter.com/WgWfC2OZLV
