Indore News: इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों के रद्द होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को कंपनी ने इंदौर से हैदराबाद और चेन्नई के लिए संचालित होने वाली उड़ानों को निरस्त कर दिया, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. इससे पहले रविवार रात को भी जयपुर रूट की उड़ानें रद्द की गई थीं, जिससे यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गईं.
हैदराबाद और चेन्नई की उड़ाने रद्द
इंदौर एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह 6:50 बजे हैदराबाद से इंदौर आने वाली और 7:25 बजे इंदौर से हैदराबाद जाने वाली उड़ान को रद्द किया गया. इसी तरह रात में 9:40 बजे चेन्नई से इंदौर पहुंचने वाली और 10:10 बजे वापस चेन्नई जाने वाली उड़ान भी निरस्त रही. इस तरह एक ही दिन में कुल चार उड़ानें रद्द हुईं. इन उड़ानों में टिकट बुक करा चुके यात्रियों को इंडिगो की ओर से रिफंड या री-बुकिंग का विकल्प दिया गया है.
जयपुर रूट पर भी यात्री परेशान
जयपुर रूट पर भी यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. रविवार रात 8:40 बजे इंदौर से जयपुर जाने वाली उड़ान को रद्द कर दिया गया, जबकि देरी के कारण रात 10 बजे जयपुर से इंदौर आने वाली उड़ान भी निरस्त रही. बताया गया कि सुबह 6:35 बजे जयपुर जाने वाली उड़ान को रद्द होने से बचाने के लिए विमान को इंदौर में ही रोका गया था. इसी विमान से रात और सुबह के यात्रियों को रवाना किया गया, लेकिन रात में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
रीवा के लिए शुरू हुई उड़ान
इसी बीच इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल से रीवा के लिए सीधी उड़ान की शुरुआत की गई है. हालांकि इस नई सेवा के चलते इंडिगो ने इंदौर–जोधपुर फ्लाइट को बंद कर दिया है. इससे जहां रीवा जाने वाले यात्रियों को सीधी सुविधा मिली है, वहीं जोधपुर रूट के यात्रियों को अब असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल इंदौर से राजस्थान के लिए केवल जयपुर और उदयपुर की सीधी उड़ानें ही उपलब्ध हैं. लगातार उड़ानें रद्द होने से यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही है और वे इंडिगो की उड़ान संचालन व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.
ये भी पढे़ं- आज से रीवा-इंदौर की डेली फ्लाइट, अब 12 देशों का सफर होगा आसान
