Vistaar NEWS

इंदौर में दूषित पानी पीने से एक शख्स की मौत, दर्जनों बीमार, पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया

Indore: A man died after drinking contaminated water.

इंदौर: दूषित पानी का सैंपल लिया गया

Indore Contaminated Water Issue: इंदौर में दूषित पानी पीने की वजह से एक शख्स की मौत हो गई है. मृतक का नाम नंदलाल पाल (70 वर्ष) बताया जा रहा है. बीमार होने के बाद बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गई. भागीरथपुरा इलाके में गंदा पानी पीने से दर्जनों लोग बीमार हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

‘घरों से पानी के सैंपल इकट्ठा किए गए’

गंदा पानी पीने से दर्जनों लोगों के बीमार होने के बाद प्रशासन अब हरकत में आ गया है. नगर निगम की टीम भागीरथपुरा पहुंची, जहां घरों से पानी के सैंपल इकट्ठा किए. बोतलों में भरकर पानी को ले जाया गया है. जहां जांच के बाद पता चलेगा कि पानी में क्या समस्या थी.

चिंटू चौकसे पर साधा निशाना

इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने मंगलवार (30 दिसंबर) को महाराजा यशवंतराव होलकर अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने महापौर पुष्यमित्र भार्गव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने इंदौर नगर निगम को नरक बना दिया है. महापौर और सभी अधिकारी कुंभरण की नींद में सोए हुए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि भागीरथपुरा के क्षेत्रीय पार्षद ने भी कई बार महापौर पुष्यमित्र भार्गव से इस मामले को लेकर शिकायत की थी. महापौर ने इस विषय पर कोई संज्ञान नहीं लिया इसलिए आज यह स्थिति शहर की हो गई है.

क्या है पूरा मामला?

इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में नगर निगम द्वारा नल से सप्लाई किए जाने वाले पानी को पीने से कई लोग बीमार हो गए. कई लोगों में उल्टी-दस्त, पेट दर्द, डायरिया जैसी समस्या सामने आने के बाद पीड़ितों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब ये बात सीएम मोहन यादव के संज्ञान में आई तो उन्होंने जांच के आदेश दिए और इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा से बीमारों के समुचित इलाज के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: IPS वीरेंद्र कुमार मिश्रा को केंद्र में मिली अहम जिम्मेदारी, गृह मंत्रालय में डिप्टी सचिव के पद पर होंगे तैनात

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को पीड़ितों से अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की. बीमारों को बेहतर इलाज के लिए यशवंतराव होलकर हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है. अभी पीड़ितों का आधिकारिक आंकड़ा 35 सामने आ रहा है, वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बीमारों की संख्या 100 से अधिक है.

Exit mobile version