Vistaar NEWS

इंदौरियों ने फिर पेश की स्वच्छता की मिसाल, राजबाड़ा की 7 मिनट में की सफाई, 20 मिनट का था टारगेट, ‘गेर’ में 5 लाख लोग हुए थे शामिल

Indore: After celebrating, the cleaning staff cleaned the place in 7 minutes

Indore: गेर मनाने के बाद सफाई कर्मचारियों ने 7 मिनट में की सफाई

Indore Gair: बुधवार यानी 19 मार्च को मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में रंगपंचमी (Rangpanchmi) के अवसर पर ‘गेर’ (Gair) मनाई गई. एक अनुमान के मुताबिक इसमें 5 लाख लोग शामिल हुए. लोगों ने रंग-गुलाल, अबीर से जमकर होली खेली. लगभग 4 घंटों तक रंगों में सरोबार होकर माहौल शानदार रहा. लेकिन ‘गेर’ मनाने के बाद सफाईकर्मियों ने जिम्मा संभाला. पूरे राजबाड़ा एरिया की सफाई 7 मिनट में कर डाली जबकि टारगेट 20 मिनट का रखा गया था.

आम लोगों ने दिया सहयोग

इंदौर के दिल कहे जाने वाले राजबाड़ा में बुधवार को ‘गेर’ का उत्सव मनाया गया. घंटों तक पानी, रंग और गुलाल से होली खेलने के बाद सफाई का दौर शुरू हुआ. नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला. कीचड़, रंग के पैकेट, बोरियां, चप्पल और जूतों को हटाया गया. नगर निगम आयुक्त ने बताया कि राजबाड़ा एरिया की सफाई के लिए 20 मिनट का समय रखा गया था लेकिन इसे 7 मिनट में ही पूरा कर लिया गया. वहीं इस सफाई अभियान में मॉडर्न गाड़ियों के साथ ही आम लोगों ने भी सहयोग दिया.

मुख्यमंत्री ने की तारीफ

सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि परंपराओं के लिए समर्पण और अपनी पहचान के लिए अनुशासन, यही है हमारे इंदौर की विशेषता. विश्व प्रसिद्ध गेर के आयोजन ने जहां इंदौर की धरती से आकाश तक को रंग-बिरंगा बना दिया, वहीं आयोजन के बाद स्थानीय जागरूक नागरिकों और स्वच्छता कर्मियों ने इसे फिर से चमका दिया. आप सभी का श्रम वंदनीय और अनुकरणीय है.

ये भी पढ़ें: चना खाने से दो साल के बच्चे की मौत, श्वास नली में फंसने से हुआ हादसा

लाखों भीड़ ने एंबुलेंस को दिया रास्ता

‘गेर’ के आयोजन के दौरान फाग यात्रा में एक शख्स की तबीयत खराब हो गई. पीड़ित को अस्पताल तक ले जाने के लिए एंबुलेंस को लाखों की संख्या में मौजूद लोगों ने रास्ता दे दिया. इससे जश्न के बीच मानवता का चेहरा दिखाई दिया.

Exit mobile version