Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इंदौर एयरपोर्ट पर एक यात्री के पैंट में अचानक चूहा घुस गया और उसने शख्स को काट लिया. चूहे के काटने पर यात्री को इंदौर एयरपोर्ट पर कोई भी मेडिकल हेल्प नहीं मिली, जिसके बाद यात्री ने बेंगलुरु पहुंचकर अपना इलाज कराया.
इंदौर एयरपोर्ट में यात्री की पैंट में घुसकर चूहा
भोपाल के रहने वाले अरुण मोदी मंगलवार, 23 सितंबर को इंडिगो की फ्लाइट 6E6739 से इंदौर से बेंगलुरु जा रहे थे. जिसके लिए अरुण अपनी पत्नी के साथ करीब 1 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे. फ्लाइट को दोपहर 3:05 बजे उड़ान भरनी थी. उड़ान में समय होने के कारण दोनों लोग एयरपोर्ट के ग्राउंड फ्लोर पर डिपार्चर हॉल में इंतजार कर रहे थे. उसी दौरान रिकलाइनर से अचानक चूहा निकला और उनके पैंट में घुस गया.
पैंट उतारकर पकड़ा चूहा
अरुण ने बताया कि चूहे को पैंट में पाकर वो अचानक हड़बड़ाकर उठे और उसे पकड़ने की कोशिश की. जिस दौरान चूहे ने उनके घुटने के पीछे काट लिया. उन्होंने अपनी पैंट उतारी और चूहे को पकड़ा. बाद में उन्हें स्टाफ मेडिकल रूम लेकर गए.
एयरपोर्ट पर मेडिकल सुविधा का अभाव
उन्होंने बताया कि घटना के बाद उन्होंने अपने डॉक्टर को फोन लगाया और सारी बात बताई. जिस पर उन्होंने तुरंत रेबीज और टिटनेस का इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी. लेकिन मेडिकल रूम में इंजेक्शन मौजूद नहीं थे. एयरपोर्ट मेडिकल रूम के स्टाफ ने इंजेक्शन होने से साफ इनकार कर दिया. जब उन्होंने नाराजगी जाहिर की तो एयरपोर्ट मैनेजर के दखल के बाद उन्हें टिटनेस का इंजेक्शन लगाया गया.
बेंगलुरु पहुंचकर लगवाया रेबीज का इंजेक्शन
एयरपोर्ट पर रेबीज का इंजेक्शन ना होने के कारण उन्होंने डॉक्टर से प्रिस्क्रिप्शन लिखकर देने की मांग की ताकि वो बाहर ये इंजेक्शन लगवा सकें. उन्होंने प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर बेंगलुरु पहुंचकर इंजेक्शन लगवाया.
ये भी पढ़ें: MP News: चोर समझकर लोगों ने पकड़ा, बोला – मैं जेल से भागा हूं, धोखे से हो गया था मर्डर
पहले भी हो चूकी चूहों की शिकायत
इससे पहले भी यात्री कई बार इंदौर एयरपोर्ट पर चूहों को लेकर शिकायत कर चुके हैं. कुछ समय पहले एक यात्री ने एयरपोर्ट के फूड काउंटर के पास चूहों को दौड़ते देखा था, जिसका वीडियो भी सामने आया था. इतना ही नहीं एयरपोर्ट पर मच्छर, कॉकरोच और आवारा कुत्तों की शिकायत भी की जा चुकी हैं.
गौरतलब है कि गांधी जयंती को देखते हुए एयरपोर्ट पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है. इसके बावजूद तीन दिन पहले एक यात्री ने एयरपोर्ट के वॉशरूम में गंदगी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, तब जाकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने तुरंत सफाई करवाई थी.
