Vistaar NEWS

अक्षय कांति बम का ‘CM वाला केक’! जन्मदिन का सेलिब्रेशन हो रहा वायरल, जानें क्या है मामला

Akshay Kanti Bam's birthday celebration cake is going viral.

अक्षय कांति बम का बर्थडे केक वायरल

Akshay Kanti Bam Birthday Celebration: जन्मदिन मनाना बेहद ही आम बात है, लोग केक काटते हैं और अपने करीबियों-दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करते हैं. इससे परे राजनीति में कुछ भी आम नहीं होता है, सबकुछ खास ही होता है. चाहे चुनाव की बात हो या बर्थडे सेलिब्रेशन. इंदौर के अक्षय कांति बम का बर्थडे सेलिब्रेशन इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.

अक्षय कांति बम का केक वायरल

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान इंदौर से कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम को अब मुख्यमंत्री बनने का सपना आ रहा है. हाल ही में उनके बर्थडे पर ग्रेंड सेलिब्रेशन हुआ. इस भव्य पार्टी में ट्रिपल लेयर का केक बनवाया गया. हर एक लेयर पर एक राजनीतिक पद का नाम लिखा हुआ था. सबसे नीचे वाली लेयर पर MLA (विधायक), उससे ऊपर वाली लेयर पर MP (Member Parliament) यानी सांसद और सबसे ऊपरी लेयर पर CM (Chief Minister) लिखा हुआ है. इसके साथ ही अक्षय कांति ‘बम’ की तस्वीर भी लगी हुई है. अब ये केक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, सियासी हलकों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. अक्षय कांति की ख्वाहिश सीएम के पद तक पहुंचने की है.

नामांकन वापस लेकर चर्चा में आए

दरअसल, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इंदौर से अक्षय कांति बम को उम्मीदवार बनाया था. चुनाव से पहले ही नाटकीय ढंग से उन्होंने नाम वापस ले लिया था. उनके द्वारा नाम वापस लेने के बाद बीजेपी उम्मीदवार और वर्तमान सांसद शंकर लालवानी एकमात्र बड़े नाम बचे थे. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी.

ये भी पढ़ें: इंदौर में 500 रुपये के लिए हैवान बना पति! पत्नी की लात मारकर की हत्या, 10 दिन पहले बच्ची को दिया था जन्म

14 लाख की घड़ी की चर्चा

अक्षय कांति बम द्वारा चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में बताया गया था कि उनके पास करीब 55 करोड़ की अचल संपत्ति है. इसमें 14 लाख रुपये की घड़ी भी शामिल है. इस घड़ी की वजह से भी वे चर्चा का विषय रहे थे.

Exit mobile version