Vistaar NEWS

इलाज के लिए मिली जमानत, इंदौर में हजारों लोगों को प्रवचन दे रहा आसाराम, VIDEO वायरल

indore_asaram

इंदौर में आसाराम का प्रवचन

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore News) जिले में रेप केस में सजा काट रहा आसाराम के प्रवचन को सुनने के लिए हजारों लोग पहुंच गए. आसाराम नाबालिग और महिला से रेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. इस बीच मेडिकल चेक अप कराने के लिए वह जमानत पर जेल से बाहर आया है. जमानत के दौरान कोर्ट द्वारा दी गई शर्तों का उल्लंघन करते हुए वह प्रवचन दे रहा था. इसका वीडियो भी सामने आया है.

इंदौर में आसाराम का प्रवचन

आसाराम को 31 मार्च तक सशर्त जमानत मिली हुई है. कुछ दिनों पहले चेकअप करवाने के लिए आसाराम अस्पताल गया था. जमानत के दौरान कोर्ट ने किसी से मिलने और प्रवचन करने पर प्रतिबंध लगाया था. इन शर्तों का उल्लंघन करते हुए आसाराम इंदौर स्थित अपने आश्रम में प्रवचन दे रहा था.

वीडियो वायरल

इंदौर आश्रम आसाराम के प्रवचन देने का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में वह प्रवचन देते नजर आ रहा है. साथ ही आसाराम की आरती उतारने का वीडियो भी सामने आया है.

सेवादार जमा कर रहे थे लोगों के मोबाइल और स्मार्ट वॉच

जानकारी के मुताबिक आसाराम के प्रवचन को सुनने के लिए एक हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे. वहीं, जो भी प्रवचन सुनने के लिए आश्रम पहुंच रहा था उससे लगभग 300 मीटर पहले ही मोबाइल फोन बंद करवा दिया जा रहा था. साथ ही प्रवेश से पहले मोबाइल और स्मार्ट वॉच जमा करा ली जा रही थी.

ये भी पढ़ें- ये इश्क हाय… प्यार में अंधी हुई 3 बच्चों की मां, दीवार में सुरंग बनाकर प्रेमी संग फरार

पहले भी आसाराम ऐसा कर चुका है

बता दें कि इससे पहले गुजरात के पालनपुर स्थित आसाराम के आश्रम से एक वीडियो सामने आया था. वहां भी उसने सामूहिक रूप से लोगों से मुलाकात की थी. नाबालिग और महिला से रेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम की गिरफ्तारी इंदौर के आश्रम से ही हुई थी.

Exit mobile version