Vistaar NEWS

MP News: एलएचबी रेक के साथ दौड़ेगी इंदौर-बरेली एक्‍सप्रेस, एमपी के रेल यात्रियों को मिलेगी आरामदायक और सुरक्षित यात्रा

Indore-Bareilly Express to run with LHB rake

एलएचबी रेक के साथ चलेगी इंदौर-बरेली एक्‍सप्रेस

MP News: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा बढ़ाने के लिए लगातार बदलाव कर रहा है. इसी कड़ी में इंदौर-बरेली एक्सप्रेस को अब अत्याधुनिक एलएचबी रेक के साथ संचालित करने का निर्णय लिया गया है. रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन फरवरी 2026 से नए रेक के साथ चलेगी.

इंदौर से 19 फरवरी 2026 को और बरेली से 18 फरवरी 2026 को ट्रेन एलएचबी रेक में संचालित होना शुरू हो जाएगी. धीरे-धीरे इसके कोच तैयार करने का काम रेलवे ने शुरू कर दिया है. नए कोच यात्रियों को बेहतर सफर अनुभव देने में सक्षम माने जाते हैं, क्योंकि इनमें अधिक स्थिरता, कम शोर और बेहतर सस्पेंशन की सुविधा होती है.

नए कोच से यात्रा होगी आरामदायक और सुरक्षित

गाड़ी संख्या 14320/14319 इंदौर–बरेली एक्सप्रेस में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, सात स्लीपर और चार जनरल कोच शामिल रहेंगे. पुराने आईसीएफ रेक की जगह लगने वाले एलएचबी कोच जर्मनी की कंपनी लिक हॉफमैन बुश की ओर से डिजाइन किए गए थे और भारतीय रेलवे के लिए ऐसे कोच कपूरथला, चेन्नई और रायबरेली की फैक्ट्रियों में बनाए जाते हैं. स्टेनलेस स्टील से तैयार ये कोच न सिर्फ तेज गति के अनुकूल होते हैं बल्कि सुरक्षा के हिसाब से भी काफी बेहतर माने जाते हैं. इस बदलाव के चलते इंदौर और बरेली के बीच यात्रा पहले की तुलना में अधिक आरामदायक और सुरक्षित हो जाएगी.

अस्‍थायी रूप से बदला जाएगा ट्रेन का रूट

इस बीच, काज़ीपेट-बल्हारशाह खंड में तीसरी लाइन के निर्माण कार्य की वजह से कुछ ट्रेनों का मार्ग अस्थायी रूप से बदला जाएगा. 7 फरवरी को कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस (22646) और 9 फरवरी को इंदौर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस (22645) को गुडूर, विजयवाड़ा, काजीपेट, मौला अली, निजामाबाद, मुदखेड़ और पीपल खूंटी होते हुए चलाया जाएगा.

ये भी पढे़ं- भोपाल मेट्रो 21 दिसंबर से दौड़ेगी, CM मोहन यादव ने किया ऐलान

Exit mobile version