Vistaar NEWS

Bhavantar Yojana: CM मोहन यादव ने इंदौर में भावांतर योजना की राशि जारी की, 1.34 लाख किसानों के खातों में 249 करोड़ ट्रांसफर किए गए

Indore: Bhavantar Payment Scheme, CM Mohan Yadav transferred Rs 249 crore to the accounts of 1.34 lakh farmers

सीएम मोहन यादव (फाइल तस्वीर)

Bhavantar Yojana: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को इंदौर के गौतमपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में भावांतर भुगतान योजना की राशि जारी की. प्रदेश के 1.34 लाख किसानों के खातों में सीएम ने 249 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सोयाबीन उत्पादक किसानों को फसल की सही कीमत मिल रही है.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 239.38 करोड़ रुपये की लागत के इंगोरिया-देपालपुर 2 लेन मार्ग निर्माण कार्य के भूमिपूजन समेत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को सौगातें दीं. इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे. इससे पहले सीएम 13 नवंबर को भी देवास में आयोजित एक कार्यक्रम में 1.32 लाख किसानों में राशि जारी कर चुके हैं.

हर दिन जारी होते हैं मॉडल रेट

भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए बुधवार (25 नवंबर) को 4265 रुपये प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया. यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज मंडी परिसर में बेची है. इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी. मॉडल रेट और न्यूनतम समर्थन मूल्य के भावांतर की राशि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है. सोयाबीन का पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था.

ये भी पढ़ें: MP News: VIT यूनिवर्सिटी मामला, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने लिया संज्ञान, जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित

Exit mobile version