Vistaar NEWS

Indore: ‘सात समंदर पार मैं तेरे…’ सॉन्ग पर डांस कर बुरे फंसे BJP नेता, महिला के लिबास में कमर मटका रहे युवक के साथ का VIDEO वायरल

indore_bjp_leader

बुरे फंसे BJP नेता!

Indore News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो BJP नेता नानूराम कुमावत का है, जो बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. इस वीडियो में वह एक सामाजिक कार्यक्रम में ‘सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे गई…’ और ‘यम्मा-यम्मा…’ जैसे फिल्मी गानों की तेज धुन में जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. गानों पर हर कोई थिरकता है, लेकिन BJP नेता महिलाओं के लिबास में थिरक रहे एक युवक के साथ डांस करते नजर आए, जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया.

‘सात समंदर पार मैं तेरे…’

बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नानूराम कुमावत एक सामाजिक कार्यक्रम में डांस कर बुरे फंस गए हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें DJ की धुन पर तेज बॉलीवुड गाने जैसे- सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे गई…’ और ‘यम्मा-यम्मा…’ बज रहे हैं. इस दौरान वह कार्यक्रम में डांस के दौरान महिलाओं के लिबास में कमर लचका रहे एक युवक के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.

वायरल हुआ वीडियो

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद अब बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नानूराम कुमावत पर समाज के मंच पर ‘फूहड़ता’ और ‘अश्लीलता’ परोसने का गंभीर आरोप लगए जा रहे हैं. इसके अलावा लोगों ने जमकर विरोध भी जताया है.

ये भी पढ़ें- Jabalpur: 117 साल पुराने अंजुमन इस्लामिया स्कूल में शुक्रवार की ‘छुट्टी’ वाले फरमान पर बवाल, जारी आदेश को लिया गया वापस

माफी की मांग

BJP नेता नानूराम कुमावत का वीडियो वायरल होने के बाद अब उनसे सार्वजनिक माफी की मांग की जा रही है. कुमावत समाज के लोगों ने नानूराम कुमावत से समाज के सामने सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है. इतना ही नहीं आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

Exit mobile version