Vistaar NEWS

Indore News: बीजेपी नेता का बेटा ड्रग्स के साथ पकड़ा गया, पुलिसवालों पर चढ़ाई कार, महिला दोस्त के साथ सप्लाई करने जा रहा था

Indore: BJP leader's son caught with drugs

इंदौर: बीजेपी नेता का बेटा ड्रग्स के साथ पकड़ा गया

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां बीजेपी नेता कमाल खान का बेटा माज खान ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है. वह महिला दोस्त के साथ ड्रग्स सप्लाई के लिए जा रहा था. तुकोजीगंज पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला शनिवार यानी 26 जुलाई का है. जब इंदौर के धेनु मार्केट में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक कार को रोकने की कोशिश की. कार में बैठे बीजेपी नेता कमाल खान के बेटे माज खान ने पुलिस जवान को कुचलने की कोशिश की. आरोपी ने पुलिस जवान की गाड़ी पर कार चढ़ा दी. इससे कॉन्स्टेबल दीपक थापा और कैलाश भंवर के पैर में चोट आई. इस हादसे के बाद भीड़ जमा हो गई, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस की गाड़ी को कार के नीचे से निकाला गया.

आरोपी पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद भागने की फिराक में था. तुकोजीगंज पुलिस थाना में प्रभारी जितेंद्र यादव ने आरोपी को दबोच लिया.

पुलिस ने बरामद किया सफेद पाउडर

इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की कार की तलाशी ली, पुलिस को तलाशी के दौरान संदिग्ध सफेद पाउडर मिला. बताया जा रहा है कि कार की बैक सीट पर एक महिला बैठी थी. पुलिस को इनपुट के आधार पर सूचना मिली थी कि महिला के साथ माज खान ड्रग्स की सप्लाई करने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat में PM मोदी ने ग्वालियर-चंदेरी समेत कई किलों का किया जिक्र, बोले- ये हमारी संस्कृति के प्रतीक

मारपीट और बदसलूकी का आरोप

आरोपी माज खान पर पहले भी मारपीट, बदसलूकी और दबंगई के आरोप लग चुके हैं. इससे पहले आरोपी ने निगम अधिकारियों के साथ हाथापाई की थी. आरोपी का भाई बिलाल खान ड्रग्स तस्करी के आरोप में पहले पकड़ा जा चुका है.

Exit mobile version