Vistaar NEWS

Indore: 18 दिन बाद बिजनेसमैन चिराग जैन के ‘हत्यारे’ ने किया सरेंडर, बेटे के समाने मर्डर कर दूसरे राज्यों में घूम रहा था, जानें मामला

chirag_jain_murder_case

चिराग जैन (फाइल फोटो)

Indore News: इंदौर के बिजनेसमैन चिराग जैन के मर्डर केस में बड़ा अपडेट है. 18 दिनों बाद आरोपी और चिराग के पार्टनर विवेक जैन ने सरेंडर कर दिया है. विवेक जैन ने वकील के माध्यम से सरेंडर किया है. इसके बाद कनाडिया पुलिस के दो जवान उसे लेकर थाने पहुंचे.

18 दिनों बाद हत्यारे ने किया सरेंडर

उद्योगपति चिराग जैन के हत्यारे विवेक जैन को 18 दिनों से कनाडिया पुलिस तलाश रही है. 18 दिनों बाद अब खुद ही विवेक ने राजनीतिक गठजोड़ कर वकील के जरिए सरेंडर कर दिया है. विवेक ने बायपास पर सरेंडर किया. ऐसे में उसे लेने के लिए कनाडिया पुलिस के दो जवान पहुंचे और वहां से थाने लेकर आए.

पुलिस ने विवेक को हिरासत में लिया

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि उद्योगपति चिराग जैन के हत्यारे विवेक जैन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बिजनेसमैन चिराग जैन की हत्या करने के बाद विवेक जैन फरार हो गया था और अलग-अलग राज्यों में घूम रहा था.

बेटे के सामने की थी हत्या

बता दें कि विवेक जैन ने अपने दोस्त और बिजनेस पार्टनर चिराग जैन के घर में घुसकर उसके 10 साल के बेटे के सामने हत्या कर दी थी. विवेक ने चिराग पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या की थी.

ये भी पढ़ें- खाई में गिराने से पहले दो बार राजा को मारने की कोशिश कर चुकी थी सोनम, राजा रघुंवशी मर्डर केस की खौफनाक कहानी आई सामने

विवाद के चलते किया मर्डर

जानकारी के मुताबिक कुछ समय से बिजनेस पार्टनर विवेक जैन और चिराग जैन के बीच विवाद चल रहा था. विवाद बढ़ता गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि विवेक ने घर में रखे चाकू से चिराग पर कई बार वार कर दिए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद विवेक जैन मौके से फरार हो गया. पुलिस लगातार 18 दिन से उसकी तलाश में जुटी हुई थी.

Exit mobile version