Vistaar NEWS

Indore: आनंद उत्सव में दिखा कैलाश विजयवर्गीय का अलग अंदाज, क्रिकेट खेला, पतंगबाजी की और थिरकते नजर आए

Indore: Cabinet minister Kailash Vijayvargiya was seen dancing at Anand Utsav

इंदौर: कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आनंद उत्सव में डांस करते हुए नजर आए

MP News: आज देश के साथ-साथ प्रदेश में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर आनंद उत्सव (Anand Utsav) की शुरुआत हुई है जो कि 28 जनवरी तक चलेगा. इसी आनंद उत्सव को मनाने के लिए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) अपने विधानसभा क्षेत्र के बाणेश्वर कुंड (Baneshwar Kund) पहुंचे. यहां उनका अलग अंदाज देखने को मिला. उन्होंने महिलाओं के साथ आदिवासी गीत पर डांस भी किया.

पतंगबाजी की, कंचे खेला और बैटिंग भी की

मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आनंद उत्सव अपने विधानसभा क्षेत्र इंदौर-1 के बाणेश्वर धाम पहुंचे. यहां उन्होंने अलग-अलग एक्टिविटी में हिस्सा लिया. उन्होंने आम जन के साथ क्रिकेट खेला. इसके साथ ही परंपरागत खेलों में अपना हाथ अजमाया. परंपरागत खेल सितौलिया खेला.

मकर संक्रांति पर पतंगबाजी की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. केंद्रीय मंत्री ने यहां पतंगबाजी की. बीजेपी विधायटक रमेश मेंदोला के साथ पतंग को ढील देते नजर आए. इसके अलावा उन्होंने कंचे भी खेले.

ये भी पढ़ें: मकर संक्रांति के बाद शुरू होगा कड़ाके की ठंड का दौर, मेरुखेड़ा में सबसे कम 6.1 डिग्री तापमान दर्ज

आदिवासी गीत पर थिरकते नजर आए

इस आनंद उत्सव में कैलाश विजयवर्गीय ने खेल ही नहीं बल्कि डांस भी किया. आदिवासी गीता ‘हामु काका बाबा न पोरिया…’ पर महिलाओं के साथ जमकर डांस किया. अलग-अलग डांस मूव के साथ थिरकते नजर आए. यहां केंद्रीय मंत्री आज अलग ही गेटअप में नजर आए. जैकेट, चश्मा और पटका डाले हुए दिखाई दिए.

Exit mobile version